दमदार बाइक: Royal Enfield Guerrilla 450 को मिला नया शैडो ऐश कलर, कीमत 2.49 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 रेंज का विस्तार करते हुए एक नया शैडो ऐश कलरवे लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम चेन्नई) है। यह नया फिनिश डैश वेरिएंट का हिस्सा है और इसे पुणे में ब्रांड के GRRR नाइट्स X अंडरग्राउंड इवेंट में पेश किया गया। इस इवेंट में ड्रैग रन, ड्रिफ्ट शोकेस और स्ट्रीट परफॉर्मेंस शामिल हैं।
शैडो ऐश स्कीम में मैट ऑलिव ग्रीन रंग का फ्यूल टैंक और फ्रेम व कंपोनेंट्स पर ब्लैक-आउट डिटेल्स का इस्तेमाल किया गया है। यह कॉम्बिनेशन गुरिल्ला 450 को एक स्टील्थ लुक देता है, साथ ही इसकी मस्कुलर सिल्हूट को भी बरकरार रखता है। डैश वेरिएंट में गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ट्रिपर डैश TFT डिस्प्ले भी शामिल है।
गुरिल्ला 450 में वही 452cc सिंगल-सिलेंडर शेरपा इंजन लगा है जो 39.5bhp और 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। शोवा सस्पेंशन और चौड़े प्रोफाइल वाले टायरों के साथ स्टील ट्विन-स्पर फ्रेम पर निर्मित यह मोटरसाइकिल चपलता और रोजमर्रा की उपयोगिता पर केंद्रित है।
Created On :   25 Aug 2025 1:20 PM IST