कूपे-स्टाइल एसयूवी: Citroen Basalt X भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Citroen Basalt X भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • Basalt X की शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपए है
  • यह 22 अगस्त से बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुकी है
  • 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रोन (Citroen) ने भारत में अपनी कूपे-स्टाइल एसयूवी बेसाल्ट (Basalt) का एक्स वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह मिड-स्पेक और टॉप-स्पेक ट्रिम्स पर बेस्ड है, जिसे Basalt X नाम दिया है। इसके एक्सटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इंटीरियर को नई थीम और कई बेहतरीन फीचर्स मिले हैं।

बता दें कि, कंपनी ने इस एसूयवी के लिए 22 अगस्त से बुकिंग लेना शुरू कर दिया था। इसके लिए 11,000 रुपए की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। Basalt X की शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

Citroen Basalt X: एक्सटीरियर

इसका बाहरी डिजाइन रेगुलर बेसाल्ट मॉडल से मिलता-जुलता है। इसमें वी-शेप के LED DRLs देखने को मिलते हैं, जिसके साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और रैपअराउंड LED टेल लाइट्स दी गई हैं। इसमें ग्रिल पर लाइटिंग स्ट्रिप्स और टेलगेट पर Basalt X बैज लगाया गया है। इसमें 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसमें रग्ड बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है।

Citroen Basalt X: इंटीरियर

इस एसयूवी में के इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें नई ब्लैक और टैन थीम दी गई है, जो रेगुलर मॉडल के ऑल-व्हाइट इंटीरियर से ज्यादा प्रीमियम है। इसमें ट्विन कपहोल्डर्स के साथ एक रियर सेंटर आर्मरेस्ट को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, डैशबोर्ड को और भी बेहतर लुक देने के लिए लेदरेट से सजाया गया है।

फीचर्स के तौर पर इसमें इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल के अलावा और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और सेंसर के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Citroen Basalt X: इंजन

इस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 110 PS की पावर और 190 Nm (MT) या 205 Nm (AT) का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है।

Created On :   5 Sept 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story