Tractor: Escorts Kubota ने नया कुबोटा एमयू4201 ट्रैक्टर लॉन्च किया

Escorts Kubota ने नया कुबोटा एमयू4201 ट्रैक्टर लॉन्च किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुबोटा ने कुबोटा ब्रांड के अंतर्गत एक नया ट्रैक्टर, ‘कुबोटा एमयू4201’ लॉन्च किया है। इसके साथ ही ब्रांड ने भारत में 41-44 हॉर्सपॉवर की श्रेणी में प्रवेश कर लिया है। भारत में कंपनी तीन ट्रैक्टर ब्रांड, फार्मट्रैक, पॉवरट्रैक और कुबोटा पेश करती है। यह नया कुबोटा ट्रैक्टर हॉलेज सहित विभिन्न कृषि अनुप्रयोगों के लिए डिज़ाईन किया गया है। इस ट्रैक्टर में रोटावेटर, डिस्क हैरो जैसे अनेक उपकरण लगाए जा सकते हैं।

जापानी इंजीनियरों द्वारा डिज़ाईन किए गए इस नए ट्रैक्टर में वो सभी प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं, जो कुबोटा ट्रैक्टर की 45-55 हॉर्सपॉवर श्रेणी में मिलते हैं। इनमें फ्लैट डेक, सस्पेंडेड पैडल, बैलेंसर शाफ्ट, सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन और ड्युअल क्लच शामिल हैं।

कंपनी ने क्रमशः कुबोटा एमयू4501 और कुबोटा एमयू5502 ट्रैक्टर के अपग्रेडेड वर्ज़न भी लॉन्च किए। इन ट्रैक्टरों में हाई-क्वालिटी जापानी लिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ नई ‘पोंपा लिफ्ट’ पेश की गई है, जो 1640 किलोग्राम से 2100 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है। यह 455 मिमी की लिफ्ट हाईट प्रदान करती है, जो अपनी श्रेणी में सर्वाधिक है।

इस लॉन्च के बारे में निखिल नंदा, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘‘ये नए ट्रैक्टर घरेलू ट्रैक्टर बाजार में मुख्य ब्रांड के रूप में स्थापित होने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप पेश किए गए हैं। इसलिए इन ट्रैक्टर्स में उत्कृष्ट इंजीनियरिंग, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और उच्च क्वालिटी के फीचर्स दिए गए हैं। नया कुबोटा एमयू-4201 और कुबोटा एमयू-4501 तथा एमयू-5502 के अपग्रेडेड वर्ज़न फार्मट्रैक और पॉवरट्रैक ब्रांड्स में हमारी मौजूदा पेशकशों का विस्तार करेंगे, जिससे भारत में 41-50 हॉर्सपॉवर के बाजार में हमारी स्थिति मजबूत होगी।’’

अकीरा काटो, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘‘यह नए उत्पाद भारत में 41-50 हॉर्सपॉवर के सेगमेंट पर केंद्रित हैं, जिनका बाजार अंश वर्तमान में 60 प्रतिशत से 64 प्रतिशत है। नया एमयू-4201 उन किसानों के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो हॉलेज सहित विभिन्न कृषि अनुप्रयोगों में प्रीमियम फीचर्स पसंद करते हैं।

जी एस ग्रेवाल, सीओ, ट्रैक्टर बिज़नेस डिवीज़न ने कहा, ‘‘नया कुबोटा एमयू-4201 ट्रैक्टर उन किसानों को उच्च क्वालिटी का उत्पाद पेश करता है, जो 35 हॉर्सपॉवर से 41-50 हॉर्सपॉवर सेगमेंट में अपग्रेड करना चाहते हैं। हम यह ट्रैक्टर पूरे भारत में पेश करने की योजना बना रहे हैं। इससे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के बाजारों में हमारी स्थिति मजबूत होगी। साथ ही, अपग्रेटेड कुबोटा एमयू4501 और एमयू5502 अब मौजूदा प्रीमियम फीचर्स के साथ श्रेणी में सबसे अच्छी हाईड्रॉलिक लिफ्ट के साथ आते

Created On :   18 Oct 2025 6:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story