आगामी एसयूवी: Nissan Tekton एसयूवी भारत में जल्द होगी लॉन्च, दमदार डिजाइन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निसान भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी नई एसयूवी Nissan Tekton लॉन्च करेगी। इसमें दमदार डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स और 225-सेक्शन टायर होंगे। इंटीरियर प्रीमियम होगा और इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगा। हाल हीमें निसान टेक्टन की कई जासूसी तस्वीरें सामने आई हैं। इन स्पाई तस्वीरों से इस आगामी सी एसयूवी के बारे में काफी जानकारी सामने आई है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
यह बॉक्सी डिजाइन के साथ आ सकती है। इसमें कनेक्टेड LED DRL और कनेक्टेड LED टेल लाइट्स के साथ-साथ ग्रिल पर क्रोम हाइलाइटिंग देखने को मिलेंगी। इससे पहले सामने आई तस्वीरों से पुष्टि हुई है कि आने वाली निसान टेक्टन C SUV में बड़े 18-इंच के अलॉय व्हील्स होंगे, जिन पर सेगमेंट में सबसे चौड़े 225-सेक्शन टायर लगे होंगे। 17-इंच के स्टील व्हील्स वाले निचले वेरिएंट में भी 225-सेक्शन टायर मिलते हैं।
बात करें इंटीरियर की तो काफी प्रीमियम होगा। स्पाई तस्वीरों में रोज गोल्ड इनले, स्टिचिंग के साथ सॉफ्ट टच मटीरियल, एम्बिएंट लाइटिंग और बहुत कुछ के साथ एक लेयर्ड डैशबोर्ड को देखा जा सकता है। इसमें एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ-साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और क्रूज कंट्रोल भी देखने को मिल सकता है।
इंजन और पावर
रेनॉल्ट और निसान के बीच साझा किए गए CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित, टेक्टन पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी। हाई वेरिएंट में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मिलेगा। इसमें AWD लेआउट का विकल्प भी होगा। इस सेगमेंट में केवल मारुति सुजुकी और टोयोटा की कारें ही हाइब्रिड और AWD विकल्प प्रदान करती हैं।
Created On :   11 Oct 2025 7:32 PM IST