न्यू स्कूटर: Hero Destini 110 स्कूटर एडवांस फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 72000 रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्कूटर लाइनअप में एक नया मॉडल डेस्टिनी 110 लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल पांच कलर ऑप्शन में मिलेगा। VX वेरिएंट में इटरनल व्हाइट, मैट स्टील ग्रे और नेक्सस ब्लू, जबकि ZX में एक्वा ग्रे, नेक्सस ब्लू और ग्रूवी रेड कलर ऑप्शन हैं। इस स्कूटर की कीमत VX (ड्रम) के लिए 72,000 रुपए और ZX (डिस्क) के लिए 79,000 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
यह स्कूटर परिवारों, कामकाजी लोगों और पहली बार स्कूटर खरीदने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। डेस्टिनी 110 में प्रैक्टिकल फीचर्स, आराम और स्टाइलिश लुक का अच्छा कॉम्बिनेशन है। इसमें 110cc का इंजन है जो 7,250rpm पर 8bhp की पावर और 8.87Nm का टॉर्क देता है। इसमें हीरो की i3s (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) टेक्नोलॉजी और वन-वे क्लच है। कंपनी का दावा है कि यह 56.2 kmpl का माइलेज देता है, जो इस सेगमेंट में सबसे अच्छा है।
डिजाइन की बात करें तो, इस स्कूटर में क्रोम फिनिश, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट और ब्रांड का सिग्नेचर H-शेप LED टेल लाइट है। आराम के लिए, डेस्टिनी 110 में इस सेगमेंट में सबसे लंबी 785mm की सीट, इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट, काफी लेगरूम और 12 इंच के व्हील पर चौड़ा, स्टेबल प्लेटफॉर्म है।
इसमें आगे ग्लव बॉक्स, बूट में लाइट और एनालॉग-डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें 190mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक है।
Created On :   23 Sept 2025 11:11 PM IST