GST 2.0: जीएसटी रिफॉर्म से ऑटो सेक्टर को मिला बड़ा फायदा, लागू होते ही झटकें में बिक गई मारुति सुजुकी की इतनी कारें, बीजेपी नेता संबित पात्रा का दावा

जीएसटी छूट के अलावा कंपनियां लुभावने ऑफर ग्राहकों के सामने पेश कर रही है। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की खरीद पर बम्पर छू दी है। जीएसटी कटौती के नियम लागू होते ही 46 हजार से लेकर एक लाख 29 हजार तक कीमतें कम हो गई है।

नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी 2.0 सुधार लागू हो गया है। इसका खास फायदा ऑटो सेक्टर को हुआ है। जीएसटी छूट के अलावा कंपनियां लुभावने ऑफर ग्राहकों के सामने पेश कर रही है। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की खरीद पर बम्पर छू दी है। जीएसटी कटौती के नियम लागू होते ही 46 हजार से लेकर एक लाख 29 हजार तक कीमतें कम हो गई है। इसी को लेकर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जीएसटी कटौती के पहले ही दिन सोमवार को मारुति ने 25 हजार कार डिलीवर की है।


संबित पात्रा ने कहा, "कल जब भाजपा के MP और मंत्री जब सड़क पर उतरे, दुकानों पर गए और दुकानदारों को गुलाब देते हुए दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत की। इसके बाद एक बड़ा फीडबैक आया है, मैं वही फीडबैक शेयर करने के लिए बैठा हूं। मारुति सुजुकी ने विगत 35 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। हुंडई के शोरूम में भी 5 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है। GST कटौती के पहले ही दिन कल मारुति ने 25 हजार कार डिलीवर की हैं।"

Created On :   23 Sept 2025 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story