न्यू ई- स्कूटर: Ampere Magnus Grand भारत में बेहतरीन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 118 किलोमीटर की रेंज

- एम्पीयर मैग्नस ग्रैंड की कीमत 89,999 रुपए रखी गई है
 - मैग्नस ग्रैंड में डिजाइन की अधिकांश फीचर्स बरकरार हैं
 - एम्पीयर मैग्नस नियो में 2.3 kWh की LPF बैटरी लगी है
 
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Greaves Electric Mobility) के इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड, एम्पीयर (Ampere) ने भारत में अपने अपडेट फैमिली स्कूटर मैग्नस ग्रैंड (Magnus Grand) को लॉन्च कर दिया है। इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। अपडेट के साथ ही इस स्कूटर में नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं।
बात करें कीमत की तो इसे 89,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। देखा जाए तो यह कीमत इसके मैग्नस नियो के मुकाबले पांच हजार रुपए ज्यादा है। इसकी एलएफपी बैटरी पर पांच साल या 75 हजार किलोमीटर तक की वारंटी भी दी जा रही है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...
Ampere Magnus Grand की खूबियां
एम्पीयर मैग्नस नियो पर आधारित, मैग्नस ग्रैंड की डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, ब्रांड ने अपने नए फैमिली स्कूटर को दो नए डुअल-टोन प्रीमियम रंगों- माचा ग्रीन और ओशन ब्लू में पेश किया है। साथ ही इसे गोल्ड फिनिश बैजिंग के साथ अपडेट किया है। इसके अलावा, अब इसे मजबूत ग्रैब रेल, एडवांस ब्रेकिंग तकनीक, बड़ी सीटिंग और ज्यादा पेलोड क्षमता के साथ अपडेट किया गया है। फीचर्स के तौर पर स्कूटर को नया डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।
Ampere Magnus Grand: बैटरी और रेंज
इस स्कूटर में 2.3 kWh की LPF बैटरी दी गई है। स्कूटर को 7.5 A की क्षमता के चार्जर से पांच से छह घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इस बार फुल चार्ज होने पर इसे 118 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड पर चलाया जा सकता है। इसे 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 6.5 सेकेंड का समय लगता है।
Created On :   18 Sept 2025 5:00 PM IST















