न्यू ई- स्कूटर: Ampere Magnus Grand भारत में बेहतरीन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 118 किलोमीटर की रेंज

Ampere Magnus Grand भारत में बेहतरीन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 118 किलोमीटर की रेंज
  • एम्पीयर मैग्नस ग्रैंड की कीमत 89,999 रुपए रखी गई है
  • मैग्नस ग्रैंड में डिजाइन की अधिकांश फीचर्स बरकरार हैं
  • एम्पीयर मैग्नस नियो में 2.3 kWh की LPF बैटरी लगी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Greaves Electric Mobility) के इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड, एम्पीयर (Ampere) ने भारत में मैग्नस ग्रैंड (Magnus Grand) फैमिली स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि मैग्नस ग्रैंड स्टाइल, आराम, टिकाऊपन, सुरक्षा और एडवांस एलएफपी बैटरी तकनीक के साथ आता है। बात करें कीमत की तो एम्पीयर ने मैग्नस ग्रैंड को 89,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

Ampere Magnus Grand की खूबियां

एम्पीयर मैग्नस नियो पर आधारित, मैग्नस ग्रैंड में डिजाइन की अधिकांश फीचर्स बरकरार हैं। हालांकि, ब्रांड ने अपने नए फैमिली स्कूटर को दो नए डुअल-टोन प्रीमियम रंगों- माचा ग्रीन और ओशन ब्लू - के साथ गोल्ड फिनिश बैजिंग के साथ अपडेट किया है। इसके अलावा, अब इसे मजबूत ग्रैब रेल, एडवांस ब्रेकिंग तकनीक, विशाल सीटिंग और ज़्यादा पेलोड क्षमता के साथ अपडेट किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, एम्पीयर मैग्नस नियो में 2.3 kWh की LPF बैटरी लगी है जो इसे एक बार चार्ज करने पर 80-95 किमी (इको मोड) की रेंज देती है। LPF बैटरी पर 5 साल या 75,000 किमी की वारंटी है, जिसे विभिन्न यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Created On :   18 Sept 2025 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story