न्यू स्पोर्टबाइक: 2025 Honda CBR 1000RR-R SP भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

2025 Honda CBR 1000RR-R SP भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
  • यह बाइक सिर्फ टॉप-स्पेक SP ट्रिम में उपलब्ध
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 28.99 लाख रुपए है
  • बाइक में 1000cc का इनलाइन-फोर इंजन दिया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अपनी प्रमुख स्पोर्टबाइक सीबीआर1000आरआर-आर (CBR1000RR-R) को एक बार फिर से भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है। बता दें कि, कंपनी ने इसे पिछले साल भारतीय बाजार से हटा दिया गया था। क्या है इसकी कीमत और खूबियां? आइए जानते हैं...

2025 Honda CBR1000RR-R की कीमत

इस सुपर बाइक को भारतीय बाजार में सिर्फ टॉप-स्पेक SP ट्रिम में उपलब्ध कराया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 28.99 लाख रुपए है। देखा जाए तो यह कीमत इसके पिछले मॉडल से लगभग 2.23 लाख रुपए ज्यादा महंगा है।

2025 Honda CBR 1000RR-R SP में क्या खास?

इस बाइक को सामान्य रूप से कोई खास बदलाव के साथ पेश नहीं किया है। लेकिन, हल्के बदलाव में नए बॉडीवर्क के साथ-साथ नए हार्डवेयर भी दिए गए हैं। नई फायरब्लेड दी गई है। सेंट्रल एयर इनटेक के दोनों ओर आकर्षक ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप हैं। हेडलाइट्स को पहले से पतला किया गया है। जबकि, अक्रापोविक एग्जॉस्ट को पहले से थोड़ा बड़ा किया गया है।

इस बाइक में आगे और पीछे अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक ओहलिन्स सस्पेंशन दिया गया है। जबकि, ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्बो के स्टाइलमा आर कैलिपर्स का यूज किया गया है। बात करें फीचर्स की तो इसमें 5-इंच का TFT कंसोल दिया गया है, जो एक डेडिकेटेड फोर-वे स्विच के साथ आता है। इसमें स्मार्ट की दी गई है, जो कीलेस इग्निशन को सपोर्ट करती है। इस बाइक में व्हीली कंट्रोल, 9-लेवल लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, 3-लेवल स्विचेबल ABS और एक स्टीयरिंग डैम्पर जैसे फीचर्स दिए गए हैं और इसमें स्टैंडर्ड तौर पर बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी दिया गया है।

2025 Honda CBR 1000RR-R SP: इंजन और पावर

इस बाइक में 1000cc का इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है। यह इंजन 217PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

Created On :   16 Sept 2025 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story