न्यू बाइक: Kawasaki Eliminator 400 स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए खूबियां

- स्पेशल एडिशन बेहतर लुक और ज्यादा फीचर्स के साथ आता है
- एलिमिनेटर 400 में नया मैरून और काला रंग दिया गया है
- कावासाकी एलिमिनेटर में 451 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी ने जापानी बाजार के लिए नई एलिमिनेटर 400 का अनावरण किया है। यह मोटरसाइकिल एक स्पेशल एडिशन मॉडल के रूप में बेची जाएगी और इसे 'प्लाजा एडिशन' कहा जा रहा है।
यह स्पेशल एडिशन बेहतर लुक और ज्यादा फीचर्स के साथ आता है। तस्वीरों से साफ है कि एलिमिनेटर 400 में नया मैरून और काला रंग दिया गया है। इसके साथ ही, इसमें हैंडलबार पर USB-C चार्जिंग सॉकेट और GPS-सक्षम डुअल कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं जो राइडिंग के दौरान सड़क की गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। यह फीचर ज्यादातर OEMs में उपलब्ध नहीं है।
एलिमिनेटर भारतीय बाजार के लिए कावासाकी की एकमात्र क्रूजर मोटरसाइकिल है। इसमें रेक-आउट फ्रंट एंड, लो-स्लंग स्टांस और फ्लैट हैंडलबार है। इसकी स्टाइलिंग भी क्रूजर डिजाइन हैंडबुक से ली गई है। हालांकि, हम और भी रंग विकल्प देखना पसंद करते क्योंकि फिलहाल यह केवल काले रंग में ही उपलब्ध है।
कावासाकी एलिमिनेटर में 451 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 44.7 बीएचपी और 42.6 एनएम उत्पन्न करता है। यह छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह एक फ्री-रेविंग, स्पोर्टी इंजन है जो आम क्रूजर में देखे गए इंजन से बिल्कुल अलग है, जिनमें धीमी गति से रेव और ज्यादा टॉर्क होता है।
एलिमिनेटर के हार्डवेयर में एक ट्रेलिस फ्रेम शामिल है जिसे पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और दो रियर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड किया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें एक सिंगल 310 मिमी फ्रंट डिस्क और एक 240 मिमी रियर डिस्क ABS के साथ है। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में एलईडी लाइटिंग, ABS, राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है।
Created On :   12 Sept 2025 6:30 PM IST