न्यू बाइक: Kawasaki Eliminator 400 का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए खूबियां

- स्पेशल एडिशन बेहतर लुक और ज्यादा फीचर्स के साथ आता है
- एलिमिनेटर 400 में नया मैरून और ब्लैक कलर दिया गया है
- कावासाकी एलिमिनेटर में 451 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कावासाकी (Kawasaki) ने घरेलू बाजार में अपनी नई एलिमिनेटर 400 (Eliminator 400) को पेश किया है। इस मोटरसाइकिल को एक स्पेशल एडिशन मॉडल के रूप में बेचा जाएगा, जिसे प्लाजा एडिशन (Plaza Edition) नाम दिया है। इस बाइक को बेहतर डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
Kawasaki Eliminator 400 Plaza Edition में क्या खास?
इस मोटरसाइकिल के स्पेशल एडिशन में बेहतर लुक देखने को मिलता है। इसमें नया मैरून और ब्लैक कलर दिया गया है। इसके साथ ही, इसमें रेक-आउट फ्रंट एंड, लो-स्लंग स्टांस और फ्लैट हैंडलबार है। हैंडलबार पर USB-C चार्जिंग सॉकेट और GPS-इनेबल्ड डुअल कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं, जो राइडिंग के दौरान सड़क की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है। यह फीचर ज्यादातर OEMs में उपलब्ध नहीं है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइट्स, ABS, राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि, हार्डवेयर में एक ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है, जिसे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक सस्पेंशन पर बनाया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए ABS के साथ सिंगल 310mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क दिया गया है।
Kawasaki Eliminator 400 Plaza Edition: इंजन
इस मोटरसाइकिल में 451 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 44.7 बीएचपी की पावर और 42.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से साथ जोड़ा गया है। यह एक फ्री-रेविंग, स्पोर्टी इंजन है जो आम क्रूजर में देखे गए इंजन से बिल्कुल अलग है, जिनमें धीमी गति से रेव और ज्यादा टॉर्क होता है।
Created On :   12 Sept 2025 6:30 PM IST















