New Delhi News: टीवीएस ने लॉन्च किया टीवीएस एनटॉर्क 150, है देश का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर

- सबसे तेज़ हाइपर स्पोर्ट स्कूटर
- टीवीएस एनटॉर्क 150 लॉन्च
- 50+स्मार्ट फीचर्स से लैस है
New Delhi News. मोटर कंपनी ने भारत के सबसे तेज़ हाइपर स्पोर्ट स्कूटर, टीवीएस एनटॉर्क 150 लॉन्च किया।149.7 सीसी रेस-ट्यून्ड इंजन द्वारा संचालित है और स्टील्थ एयरक्राफ्ट डिज़ाइन्ड,यह स्कूटर उच्च प्रदर्शन और स्पोर्टी लुक,अत्याधुनिक तकनीक का संगम है,जो नई पीढ़ी के राइडर्स को आकर्षित करेगा। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,000 रु० (एक्स- शोरूम ऑल इंडिया) में रखी गई है। नए एनटॉर्क 150 में मालतीप्वाइंट प्रोजेक्टर हेडलैम्प और एरोडायनेमिक विंगलेट्स एवं कलर्ड अलॉय व्हील्स रेसिंग डीएनए को दर्शाता सिग्नेचर मफलर नोट शामिल है, हाई-रेज़ टीएफटी क्लस्टर दिया गया है, जो 50+स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इनमें एलेक्सा स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, लाइव ट्रैकिंग व नेविगेशन, ओटीए अपडेट शामिल हैं, जिससे अपने सेगमेंट का सबसे एडवांस्ड स्कूटर है।
लॉन्च के अवसर पर टीवीएस मोटर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (हेड कम्यूटर एवं ईवी बिज़नेस और हेड कॉर्पोरेट ब्रांड व मीडिया) अनिरुद्ध हलदर ने कहा कि 20 लाख से अधिक एनटॉर्क राइडर्स व 50 से अधिक स्व-प्रबंधित राइड ग्रुप्स,कम्युनिटीज़ इस रिश्ते को परिभाषित करते हैं, जो देश के सबसे पसंदीदा और प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव ब्रांड्स में से एक एवं उसके राइडर्स के बीच बना है। टीवीएस एनटॉर्क सदा आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस व नई तकनीक का पर्याय रहा है व टीवीएस एनटॉर्क 150, जेनरेशन Z की बदलती हुई, हाई- परफॉर्मेंस आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।
यह भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर है, जो अपने हाइपर फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन व हाइपर ट्यून परफॉर्मेंस और हाइपर कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ न सिर्फ राइडर्स को रोमांचित करेगा,बल्कि एनटॉर्क ब्रांड को और मजबूत व विस्तारित भी करेगा। इस अवसर पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बिज़नेस और प्लानिंग राजकुमार भी मौजूद रहे।
Created On :   10 Sept 2025 8:32 PM IST