New Delhi News: एनएचआरसी ने 19 राज्यों और 4 केंद्रशासित प्रदेशों को लिखा पत्र, शीतलहर से बचाने के उपाय का निर्देश

- निराश्रितों को शीतलहर से बचाने के उपाय करने का दिया निर्देश
- 19 राज्यों और 4 केंद्रशासित प्रदेशों को लिखा पत्र
New Delhi News. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने देश में शीतलहर को देखते हुए 19 राज्य सरकारों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को पत्र लिख कर बुजुर्गों, गरीब, निराश्रित और भिखारियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही आयोग ने शीतलहर के प्रतिकूल प्रभावों से संवेदनशील आबादी की रक्षा के लिए अपनाए गए उपायों पर अधिकारियों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने गुरुवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम में मानवाधिकार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। आयोग ने कड़ाके की ठंड से प्रभावित संवेदनशील आबादी की रक्षा करने, उनकी गरिमा का सम्मान और उसे बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ‘भारत में आकस्मिक मृत्यु और आत्महत्याएं’ शीर्षक वाली रिपोर्ट का का भी हवाला दिया, जिसमें 2019 और 2023 के बीच शीत लहरों के कारण कुल 3,639 लोगों की मौत होने की बात कही गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे अपने पत्र में आयोग ने शीत लहरों के असर को कम करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के दिशानिर्देशों का भी हवाला दिया।
आयोग ने राज्यों को उपचार प्रोटोकॉल, दिन और रात के आश्रय स्थल स्थापित करने, सर्दी से संबंधित बीमारियों के लिए चिकित्सा देखभाल प्रदान करने और मानक उपचार प्रक्रियाओं को लागू करने पर जोर दिया।
Created On :   23 Oct 2025 7:35 PM IST