मंगोलिया के साथ रक्षा, स्वास्थ्य, आईटी के क्षेत्र में साझेदारी की अपार संभावनाएं - बिरला

मंगोलिया के साथ रक्षा, स्वास्थ्य, आईटी के क्षेत्र में साझेदारी की अपार संभावनाएं - बिरला
  • संसद भवन में मंगोलिया के राष्ट्रपति से मिले लोक सभाध्यक्ष
  • रक्षा, स्वास्थ्य, आईटी के क्षेत्र में साझेदारी की अपार संभावनाएं

New Delhi News. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत और मंगोलिया के बीच रक्षा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी और आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में साझेदारी की अपार संभावनाएँ हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत और मंगोलिया के बीच इतिहास से लेकर आध्यात्मिक विरासत तक कई साझी परंपराएं हैं । उन्होंने यह टिप्पणी संसद भवन में मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना के साथ अपनी मुलाकात के दौरान की। उन्होंने दोनों देशों के बीच निरंतर गहरी हो रही साझेदारी की सराहना करते हुए कहा कि इन सात दशकों में दोनों देशों के बीच कई नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है। साझा बौद्ध विरासत के बारे में बात करते हुए लोक सभाध्यक्ष ने कहा कि भगवान बुद्ध की शिक्षाएँ कालातीत, शाश्वत और प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का मंत्र, "बहुजन हिताय बहुजन सुखाय" ऐसा मार्गदर्शी सिद्धांत है जो आज भी भारत की लोक नीति को प्रेरित कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना को यह भी बताया कि लोक सभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के ऊपर धर्म चक्र प्रमुखता से अंकित है, जो धर्म-आधारित शासन के प्रति भारत की निष्ठा का प्रतीक है। इस अवसर पर मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना ने भारत को मंगोलिया का "आध्यात्मिक पड़ोसी और एक महान मित्र" बताया।

Created On :   14 Oct 2025 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story