New Delhi News: सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने की शिकायत - खाने की चीजों में हो रहा कैंसर पैदा करने वाले रंगों का इस्तेमाल

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने की शिकायत - खाने की चीजों में हो रहा कैंसर पैदा करने वाले रंगों का इस्तेमाल
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने की शिकायत
  • खाने की चीजों में हो रहा कैंसर पैदा करने वाले रंगों का इस्तेमाल

New Delhi News. शिवसेना (उद्धव) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिख कर शिकायत की है कि खाने की चीजों में कैंसर पैदा करने वाले रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो जन स्वास्थ्य के लिए खतरा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर जन स्वास्थ्य की रक्षा करने और खाद्य सुरक्षा व्यवस्था में उपभोक्ताओं का भरोसा कायम रखने की मांग की है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने नड्डा को लिखे पत्र में कहा है कि हाल के सबूतों से पता चलता है कि ऑरामाइन, जो कपड़ों और चमड़े के लिए इस्तेमाल होने वाला एक इंडस्ट्रियल डाई है, उसको भुने हुए चने में गैर-कानूनी ढंग से मिलाया जा रहा है। यह सिर्फ खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन नहीं है, बल्कि यह लाखों भारतीय नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। इसके साथ ही यह भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की नाकामी भी है।

शिवसेना(उद्धव) सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत ऑरामाइन पर पूरी तरह से रोक है। इंटरनेशनल एजेंसी फ़ॉर रिसर्च ऑन कैंसर (डब्ल्यूएचओ) ने इसे एक संभावित कार्सिनोजेन माना है, जो लिवर, किडनी और ब्लैडर के कैंसर के साथ-साथ न्यूरोलॉजिकल नुकसान से भी जुड़ा है। इन खतरों और रोक के बावजूद, यह मिलावट बिना रोक-टोक के जारी है। ऐसे में सरकार को तत्काल इस मामले में दखल देना चाहिए।

Created On :   24 Nov 2025 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story