Mumbai News: मामले दर्ज की मांग कर असलम शेख के कार्यालय के पास भाजपा का प्रदर्शन, शाहजी बापू बोले भाजपा ने ही मुझे हटाने का काम किया

मामले दर्ज की मांग कर असलम शेख के कार्यालय के पास भाजपा का प्रदर्शन, शाहजी बापू बोले भाजपा ने ही मुझे हटाने का काम किया
  • विधायक असलम शेख के कार्यालय के पास भाजपा का प्रदर्शन
  • असलम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग
  • भाजपा ने ही मुझे हटाने का काम किया- शाहजी बापू, गठबंधन में अंदरूनी कलह फिर उजागर

Mumbai News. बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले मुंबई उपनगर के सह-पालकमंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा को कांग्रेस विधायक असलम शेख द्वारा दी गई धमकी के बाद स्थानीय माहौल तनावपूर्ण हो गया है। रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने असलम के दफ्तर के पास विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। शेख द्वारा लोढ़ा को दी गई धमकी के विरोध में मामला दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा के विधायकों ने मालवणी पुलिस स्टेशन में भी धरना दिया। पुलिस ने भाजपा विधायकों को इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दरअसल स्थानीय नागरिकों ने मंगल प्रभात लोढ़ा को कई शिकायतें की थीं कि कांग्रेस मालाड पश्चिम से विधायक असलम शेख बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस पर लोढ़ा ने प्रशासन को अवैध लोगों और गतिविधियों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। क्षेत्र के अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी तभी शेख पर मंत्री लोढ़ा को धमकी देने का आरोप लगा। इस धमकी की शिकायत लोढ़ा ने मुंबई पुलिस आयुक्त से भी की। मामला बढ़ता देख रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और कई विधायकों ने शेख के खिलाफ आंदोलन किया और उन पर मामला दर्ज करने की मांग की।

इस आंदोलन में भाजपा विधायक अतुल भातखलकर, प्रवीण दरेकर, मनीषा चौधरी और संजय उपाध्याय भी उपस्थित रहे। विधायक भातखलकर ने कहा कि यह केवल भाजपा बनाम कांग्रेस की लड़ाई नहीं है, बल्कि देश की सुरक्षा को लेकर जनता बनाम कांग्रेस का संघर्ष है। भातखलकर ने शेख के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई न होने पर आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी भी दी। विधायक प्रवीण दरेकर ने कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो लोग इन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर हमने मालवणी पुलिस स्टेशन में भी धरना दिया है और अब पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा। विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि राज्य के मंत्री पद पर बैठे व्यक्ति को कोई विधायक खुलेआम जान से मारने की धमकी देता है, यह अत्यंत गंभीर मामला है। हम इसका विरोध कानून का पालन करते हुए कर रहे हैं, लेकिन आवश्यकता पड़ी तो शेख को उनकी ही भाषा में जवाब देने की क्षमता भी रखते हैं।

ये सब बीएमसी चुनाव के लिए किया जा रहा- असलम

विधायक असलम शेख ने भाजपा के आंदोलन पर कहा कि मैंने लोढ़ा के बारे में कोई अपशब्द या धमकी नहीं दी है। ये सब आगामी बीएमसी चुनाव के लिए किया जा रहा है। असलम ने कहा कि भाजपा के मुंबई अध्यक्ष अमित साटम ने मेरे बारे में जो अपशब्द बोले हैं उन पर भाजपा के लोग क्यों बात नहीं करते। मैं भी उनके खिलाफ उसी भाषा में जवाब दे सकता हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता।

भाजपा ने ही मुझे हटाने का काम किया- शाहजी बापू, गठबंधन में अंदरूनी कलह फिर उजागर

उधर महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर शिंदे-भाजपा गठबंधन के भीतर अंदरूनी कलह फिर उजागर हुई है। शिवसेना (शिंदे) के पूर्व विधायक शाहजी बापू ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें हटाने के पीछे किसी और का नहीं, बल्कि भाजपा का ही हाथ था। एक कार्यक्रम में बोलते हुए शाहजी बापू ने कहा कि मैंने जमीन पर मेहनत की थी। जनता का साथ भी था। लेकिन चुनाव में जिस तरह सीट को मैनेज किया गया, उससे साफ है कि मुझे रास्ते से हटाने का काम भाजपा ने किया। यह सब अंदरखाने की राजनीति का हिस्सा था। उनके इस बयान से स्थानीय स्तर पर हलचल मच गई है, क्योंकि यह आरोप सीधे तौर पर गठबंधन सहयोगी भाजपा पर लगाया गया है।

भाजपा हिंदू-मुस्लिम कर रही है- आदित्य ठाकरे

शिवसेना ( उद्धव) विधायक आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम और मराठी-गैरमराठी का आरोप लगाया है। आदित्य ने कहा कि जब-जब कोई चुनाव सामने आता है तब-तब भाजपा हिंदू-मुस्लिम और मराठी गैर मराठी का मुद्दा ले आती है। मुंबई की जनता समझदार है और भाजपा के इस झांसे में नहीं आने वाली है।

Created On :   23 Nov 2025 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story