- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शौर्य पाटिल आत्महत्या मामले में...
New Delhi News: शौर्य पाटिल आत्महत्या मामले में अभिभावकों ने जस्टिस फॉर शौर्य अभियान के तहत किया प्रदर्शन

- दिल्ली सरकार ने गठित की उच्चस्तरीय जांच समिति
- अभिभावकों ने जस्टिस फॉर शौर्य अभियान के तहत किया प्रदर्शन
New Delhi News. राष्ट्रीय राजधानी स्थित कोलंबस स्कूल के छात्र शौर्य पाटिल की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने शौर्य पाटिल को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ‘जस्टिस फॉर शौर्य’ अभियान के तहत अ स्कूल के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। अभिभावकों ने हाथ में तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया। तख्तियों पर ‘शौर्य के कातिलों को सजा दो’ जैसे नारे लिखे थे। इस विरोध में दिल्ली के अलावा, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम से आए तमाम लोग भी शामिल हुए।
इस बीच, कोलंबस स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने अभिभावकों को बताया कि उनको शिक्षकों की ओर से धमकी दी जा रही है कि वह अगर शौर्य के बारे में किसी से कोई चर्चा करेंगे या विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे तो स्कूल से उनका नाम काट दिया जाएगा । हालांकि, कुछ छात्रों ने इसकी परवाह किए बगैर प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े -नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में 10 साल बाद डिफेंस पवेलियन, झारखंड की विशेष प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र
उल्लेखनीय है कि स्कूल के प्रिंसिपल और कुछ अध्यापकों की वजह से 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले शौर्य पाटिल ने 18 नवंबर को राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क पर कूदकर सुसाइड कर लिया था। बताया जा रहा कि शौर्य पाटिल ने अपने सुसाइड नोट में जिन अध्यापकों के नाम लिए थे, उन चारों को निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार ने गठित की उच्चस्तरीय जांच समिति
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शौर्य पाटिल आत्महत्या मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। संयुक्त निदेशक (शिक्षा) हर्षित जैन की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में कुल 5 सदस्य शामिल हैं। जांच समिति को 3 दिन में अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
Created On :   21 Nov 2025 8:18 PM IST












