बीएमसी चुनाव: वर्षा गायकवाड़ ने कहा - शरद पवार की पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत है अब अंतिम दौर में

वर्षा गायकवाड़ ने कहा - शरद पवार की पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत है अब अंतिम दौर में
  • कांग्रेस नेताओं ने की शरद पवार से मुलाकात
  • सिल्वर ओक पर हुई कांग्रेस-शरद के नेताओं की बैठक

Mumbai News. मुंबई में होने वाले महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि पार्टी केवल लोकतंत्र और संविधान की बात करने वाले दलों के साथ ही गठबंधन करेगी। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने अपने तीन विधायकों असलम शेख, अमीन पटेल और ज्योति गायकवाड़ के साथ बुधवार को राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद गायकवाड़ ने कहा कि हमारी शरद गुट से गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है। जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

सिल्वर ओक पर हुई कांग्रेस-शरद के नेताओं की बैठक

मुंबई कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शरद पवार से उनके निवास स्थान ‘सिल्वर ओक’ पर मिला। इस दौरान राकांपा (शरद) सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम शरद गुट के साथ बीएमसी चुनाव मिलकर लड़ना चाहते हैं। बैठक के बाद वर्षा ने कहा कि बीएमसी चुनाव को लेकर शरद पवार और सुप्रिया सुले से सकारात्मक चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के नेताओं की जल्द ही संयुक्त बैठक होगी और उसके बाद गठबंधन पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राकांपा (शरद) मुंबई अध्यक्ष राखी जाधव और अन्य नेताओं से पहले ही दौर की बातचीत हो चुकी है। जल्द ही गठबंधन पर फैसला लिया जाएगा।

कानून हाथ में लेने वालों से समझौता नहीं - गायकवाड़

मनसे के गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर गायकवाड़ ने कहा कि शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत पहले ही कह चुके हैं कि वे अकेले चुनाव लड़ेंगे। उद्धव और राज ठाकरे एक साथ आते हैं तो वह उनका फैसला होगा, लेकिन कांग्रेस से इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। कांग्रेस हर गठबंधन न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर करती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस कानून हाथ में लेने वालों और दबाव की राजनीति करने वाले दलों के साथ नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीएमसी चुनाव भ्रष्टाचार, प्रदूषण, पानी, सड़क, ट्रैफिक जाम, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर लड़ने वाली है।

Created On :   19 Nov 2025 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story