Mumbai News: फडणवीस सरकार ने गेम के साथ किया करार, 50 लाख एमएसएमई को मिलेगी उड़ान

फडणवीस सरकार ने गेम के साथ किया करार, 50 लाख एमएसएमई को मिलेगी उड़ान
  • 50 लाख एमएसएमई को मिलेगी उड़ान
  • जिला स्तर पर मजबूत होगा इकोसिस्टम
  • 99 फीसदी सूक्ष्म उद्योगों के लिए खुलेगा तरक्की का रास्ता

Mumbai News. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में सरकार और ग्लोबल एलायंस फॉर मास इंटरप्रेनरशिप (गेम) के बीच एक करार पर हस्ताक्षर किए गए। फडणवीस ने इस अवसर पर कहा कि यह करार राज्य के सूक्ष्म उद्योगों के लिए 'गेम चेंजर' साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे विशेष रूप से छोटे व्यवसायों का सशक्तिकरण होगा और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन में तेजी आएगी। जिससे महाराष्ट्र को नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले राज्य की दिशा में आगे बढ़ाया जा सकेगा।

क्यों है यह करार बेहद खास?

महाराष्ट्र देश में उद्योगों का पावरहाउस है, जहां लगभग 50 लाख एमएसएमई कार्यरत हैं। इनमें से 99 फीसदी उद्योग सूक्ष्म श्रेणी के हैं। ये इकाइयां अक्सर पांच से भी कम कर्मचारियों के साथ चलती हैं, जिससे उनकी ग्रोथ और रोजगार सृजन की क्षमता सीमित हो जाती है। गेम जो कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देने का काम करता है, अब इन्हीं सूक्ष्म उद्योगों को लघु और मध्यम स्तर पर ले जाने में मदद करेगा।

क्या है एक्शन प्लान

  • - क्षमता विकास: उद्योग कर्मियों को बाजार की समझ, आधुनिक प्रबंधन तकनीक और प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • - जिला केंद्रों का आधुनिकीकरण: जिला उद्योग केंद्रों को मजबूत और डिजिटली सक्षम बनाया जाएगा।
  • - लोकल मैपिंग: हर जिले का एक स्थानीय उद्योग मानचित्र तैयार होगा, जिससे उस क्षेत्र की विशिष्ट व्यावसायिक संभावनाओं को पहचानकर उनका लाभ उठाया जा सके।
  • - समावेशी ग्रोथ: युवाओं के लिए कौशल विकास और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे

Created On :   18 Nov 2025 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story