मनचलों की खैर नहीं: पहले की दोस्ती, फिर युवती को बुलाया और धमकी देकर ले जाने लगा था होटल, जागरुक नागरिक से सूचना मिलते ही दामिनी पथक ने बचा ली अस्मत

पहले की दोस्ती, फिर युवती को बुलाया और धमकी देकर ले जाने लगा था होटल, जागरुक नागरिक से सूचना मिलते ही दामिनी पथक ने बचा ली अस्मत
  • अनर्थ टला दामिनी पथक की तत्पर कार्रवाई हुई
  • बाल - बाल बची युवती की अस्मत, सलाखों के पीछे आरोपी
  • जागरुक नागरिक की समय पर सूचना और टीम की त्वरित कार्रवाई निर्णायक साबित हुई

Latur News. दामिनी पथक की सतर्कता से कारण कॉलेज छात्रा की अस्मत बाल-बाल बच गई। जागरूक नागरिक से समय पर मिली सूचना और दामिनी पथक की त्वरित कार्रवाई से आरोपी युवक को मौके से ही काबू कर लिया गया। 18 नवंबर की सुबह लगभग 10:30 बजे दामिनी पथक पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दौरान एक सतर्क नागरिक ने फोन कर जानकारी दी कि कॉलेज की एक छात्रा रो रही है और एक युवक उसे चाकू से हाथ काटने की धमकी दे रहा है। बताया गया कि युवक लड़की को जबरदस्ती होटल की ओर ले गया। सूचना की गंभीरता समझते हुए दामिनी पथक मात्र 7–8 मिनट में मौके पर पहुंचा और पीड़ित लड़की तथा आरोपी को कब्जे में लेकर शिवाजीनगर पुलिस चौकी में पेश किया गया।

युवती का बयान

पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी विशाल वालासाहेब केकान जो केकानबाडी, तहसील केज, जिला बीड का रहने वाला है, वो पिछले कई दिनों से व्हॉट्सऐप और फोन के माध्यम से उसे लगातार परेशान कर रहा था। घटना के दिन भी आरोपी ने कहा कि मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे दूंगा, यह कहकर भावनात्मक दबाव बना आरोपी ने उसे अंबाजोगाई रोड स्थित अक्षय स्विमिंग पूल के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर आरोपी ने बताया कि उसने होटल में कमरा बुक किया है और युवती को जबरन साथ चलने के लिए हाथ पकड़कर धमकाने लगा। आरोपी ने यह भी धमकी दी कि अगर तुम साथ नहीं चली, तो मैं हाथ काटकर तुम्हारा नाम लूंगा। आरोपी ने अभद्र भाषा का भी उपयोग किया।

दामिनी पथक समय पर पहुंच गया। जिस कारण आरोपी लड़की को होटल ले जाने में असफल रहा। लड़की का बयान दर्ज करने के बाद शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जांच अधिकारी सुप्रिया केंद्रे कर रही हैं।

पुलिस की अपील

दामिनी पथक ने कहा कि इस मामले में एक जागरुक नागरिक की समय पर सूचना और टीम की त्वरित कार्रवाई निर्णायक साबित हुई। पुलिस ने नागरिकों, विशेषकर लड़कियों और महिलाओं से अपील की है कि यदि उन्हें रास्ते में कोई रोमियो, उपद्रवी या मनचला परेशान करे, तो तुरंत दामिनी पथक के मोबाइल नंबर 8830115409 पर संपर्क करें। शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी समीरसिंह सालवे, अभिषेक शिंदे, दामिनी पथक के कर्मचारी प्रशांत नागरगोजे, भाग्यश्री झोडपे और पल्लवी चिलगर शामिल थे। आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Created On :   18 Nov 2025 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story