- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लातूर
- /
- फ्रेशर्स पार्टी में हुई मारपीट से...
Latur News: फ्रेशर्स पार्टी में हुई मारपीट से छात्र की मौत, छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

- पार्टी के दौरान हुआ विवाद
- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
- अब कुल छह आरोपी पुलिस गिरफ्त में
Latur News. एमआईडीसी क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी के दौरान हुई मारपीट में छात्र की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता आदित्य मनेश गायकवाड़ (निवासी गायत्रीनगर) की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पार्टी के दौरान हुआ विवाद
8 अक्टूबर को कॉलेज परिसर में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी के दौरान डांस करते समय हल्की धक्कामुक्की के चलते छात्र सूरज शिंदे का अन्य छात्रों से विवाद हो गया। इस विवाद में आरोपी रीहान शेख, इरफान पठान और उनके दो साथियों ने सूरज पर डंडों और हाथ-पैर से हमला किया। गंभीर रूप से घायल सूरज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पहले चार, अब कुल छह आरोपी पुलिस गिरफ्त में
यह भी पढ़े -अज्ञात लोगों ने सोयाबीन के ढेर को लगाई आग, किसान की पूरी फसल जलकर राख - मामले की जांच शुरु
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को 16 अक्टूबर तक गिरफ्तार कर लिया था। जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण, गुप्त सूचना और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर दो और आरोपियों की भूमिका सामने आई।
गिरफ्तार किए गए नए आरोपी
- शहाबाज गफार शेख (निवासी चौधरीनगर)
- प्रीतम उर्फ मोन्या दत्ता करंजीकर (निवासी न्यू भाग्यनगर)
दोनों को एमआईडीसी पुलिस ने 21 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया। इस तरह अब तक कुल छह आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण और उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहेबराव नरवाडे के मार्गदर्शन में की गई। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक समाधान चवरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश पोगुलवार, सहायक फौजदार भिमराव बेल्लाले, तथा अमलदार दयानंद आरदवाड, विश्वनाथ डोंगरे, बलवंत भोसले, दामोदर मुले, राजाभाऊ म्हस्के, राजू मस्के, अक्षय डिगोळे और भोरे ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस ने किया आव्हान
पुलिस ने नागरिकों और शैक्षणिक संस्थाओं से अपील की है कि वे विद्यार्थियों में अनुशासन, संयम और सहयोग की भावना विकसित करें, ताकि इस तरह की हिंसक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने यह भी आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई कर ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण वारदातों को टाला जा सके।
Created On :   22 Oct 2025 9:37 PM IST