Latur News: 20 लाख से अधिक का प्रतिबंधित गुटखा-तंबाकू और दो वाहन जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार- एक फरार

20 लाख से अधिक का प्रतिबंधित गुटखा-तंबाकू और दो वाहन जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार- एक फरार
  • लातूर स्थानिक क्राम ब्रांच की कार्रवाई
  • चार आरोपी गिरफ्तार
  • प्रतिबंधित गुटखा-तंबाकू और दो वाहन जब्त
  • 20 लाख से अधिक का माल जब्त

Latur News. जिले में अवैध धंधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, स्थानीय गुन्हे शाखा (LCS) ने 8 और 9 अक्टूबर को संयुक्त छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में कुल ₹20 लाख 64 हजार 946 रुपये मूल्य का मुद्देमाल, जिसमें गुटखा, तंबाकू और दो चारपहिया वाहन शामिल हैं, जब्त किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे तथा अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर के नेतृत्व में की गई।

20 लाख से अधिक का माल जब्त

छापेमारी के दौरान पुलिस ने ₹8,14,946 मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त किया, जबकि अवैध माल की ढुलाई में उपयोग किए गए दो चारपहिया वाहन, जिनकी कीमत लगभग ₹12,50,000, भी जब्त किए गए। कुल मिलाकर ₹20,64,946 रुपये मूल्य का मुद्देमाल पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

  • अवैध व्यापार में शामिल आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं – अनिल विजयकुमार भिसे, निवासी राजेशिवाजी नगर, लातूर
  • अकीब मोहम्मदसाब शेख, निवासी पटेल चौक, माले गल्ली, लातूर
  • मुनवर सादिक पटवेकर, निवासी मैसूर कॉलनी, लातूर
  • एजाज हुजूर शेख, निवासी सुजाउद्दीन कॉलनी, ताजुद्दीन बाबा दरगाह के पास, लातूर (फरार)

इन सभी के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस थाने में दो स्वतंत्र अपराध दर्ज किए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है, जबकि अन्य तीन से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के मार्गदर्शन और पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर के नेतृत्व में की गई।

इस कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक सदानंद भुजबळ, पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद देशमुख, तथा पुलिस अमलदार रियाज सौदागर, साहेबराव हाके, मोहन सुरवसे, मनोज खोसे, सचिन धारेकर, अर्जुन राजपूत, चंद्रकांत डांगे और राजेश कंचे शामिल थे।

अवैध धंधों पर पुलिस की सख्त नजर

पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे ने बताया कि जिले में अवैध धंधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पादों की बिक्री, भंडारण व परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी इस तरह की अवैध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें, ताकि ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

Created On :   10 Oct 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story