- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लातूर
- /
- लातूर जिले में एक हफ्ते में दो बार...
Latur News: लातूर जिले में एक हफ्ते में दो बार भूकंप , तीन गांव को झटके महसूस

Latur News लातूर जिले में मंगलवार की रात अचानक धरती हिलने से लोगों में दहशत फैल गई। निलंगा तहसील के मौजे हासोरी, बडूर और उस्तुरी गांवों में 24 सितंबर की रात 9:23 बजे भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए। एक तो दिन-रात हो रही बारिश का डर और दूसरी तरफ भूकंप के झटके इस आवाज को सुनते ही घर छोड़कर लोग रातभर रास्ते में खड़े रहे।
राहत की बात यह रही कि भूकंप की तीव्रता बेहद कम थी और किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है। ऐसा ही 21 सितंबर मंगलवार के दिन लातूर जिले के मुरुड अकोला परिसर में रात 8 बजकर 13 मिनट पर हल्के भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। भूगर्भ विभाग के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 2.3 रिक्टर स्केल मापी गई है। जबकि इसका केंद्रबिंदु लातूर शहर के पश्चिम दिशा में स्थित मुरुड अकोला क्षेत्र रहा है। भूकंप की गहराई लगभग 5 किलोमीटर दर्ज की गई है।
निलंगा तहसील के मौजे हासोरी, बडूर और उस्तुरी गांवों में 24 सितंबर की रात 9:23 बजे निलंगा तहसील के मौजे हासोरी, बडूर और उस्तुरी गांवों में भूकंप के झटके पर जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली से संपर्क साधा। प्रारंभिक जानकारी में किसी भूकंप की पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन स्थानीय नागरिकों के अनुभव को देखते हुए प्रशासन ने विस्तृत जांच की मांग की।इसके बाद लातूर, कलबुर्गी, सोलापुर और नांदेड़ में स्थापित भूकंप मापक यंत्रों का डेटा देखा गया। देर रात लगभग 11:40 बजे राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र ने पुष्टि की कि सचमुच 2.4 रिक्टर स्केल तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज हुआ है।
विशेषज्ञों का कहना है कि 2.4 तीव्रता के भूकंप के झटके बहुत हल्के होते हैं और इनसे किसी प्रकार का नुकसान होने की संभावना नहीं रहती। केवल हल्का कंपन महसूस होता है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी कार्यालय, लातूर ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, शांति और सतर्कता बनाए रखें। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की भी हिदायत दी गई है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए है।
Created On :   25 Sept 2025 4:32 PM IST