Latur News: हत्या मामले के 2 फरार आरोपी गिरफ्तार, अदालत ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

हत्या मामले के 2 फरार आरोपी गिरफ्तार, अदालत ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
हत्या मामले में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

Latur News. शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में क्रूजर-इर्टिगा वाहनों के विवाद से युवक की हत्या और युवती के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 17-18 सितंबर की मध्यरात्रि को पाच नंबर चौक से औसा जाने वाले बायपास रोड पर हुई थी। क्रूजर में आए चार लोगों ने इर्टिगा कार को रोककर यात्रियों से विवाद किया। गाली-गलौज और मारपीट के दौरान एक आरोपी ने चाकू से हमला कर अनमोल केवटे की हत्या कर दी, जबकि सहयात्री सोनाली भोसले गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

शिवाजीनगर थाने में अपराध क्र. 367/25 के तहत मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे के निर्देश पर बनी विशेष टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की और गोपनीय सूचना के आधार पर सोमवार रात उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विष्णु उर्फ संदीप शिवाजी मामडगे (निवासी हणुमंतवाडी, रेणापुर) और मंथन चंद्रकांत मामडगे के रूप में हुई।

मंगलवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जिरगे कर रहे हैं।

Created On :   23 Sept 2025 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story