Latur News: चाकूर में पुराने विवाद को लेकर युवक के पेट में घोंप डाली बीयर की बोतल

चाकूर में पुराने विवाद को लेकर युवक के पेट में घोंप डाली बीयर की बोतल
  • युवक गंभीर रूप से घायल
  • घायल आरोपियों पर मामला दर्ज
  • शहर में भय का माहौल

Latur News. चाकूर शहर में पुराने विवाद के चलते एक युवक पर बेहद गंभीर हमला किए जाने की वारदात शनिवार शाम को हुई। इस हमले में धर्मेंद्रसिंह नामक युवक के पेट में बीयर की टूटी बोतल घोंप दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चाकूर के राजेश बालू मुकुटमोरे और मेहबूब शेख ने पुराने झगड़े की रंजिश रखते हुए शनिवार दोपहर 12 बजे धर्मेंद्रसिंह को गालियां दीं और लात-घूंसों से मारा-पीटा। उस वक्त उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। शाम करीब साढ़े चार बजे जब धर्मेंद्रसिंह बाजार जा रहा था, तब आरोपियों ने उसे रोका और कहा, “तू फिर हमारे दुकान के सामने से क्यों जा रहा है?” यह कहते हुए वे उसे एकतानगर स्थित महादेव मंदिर के पीछे ले गए। वहां दोनों ने मिलकर बीयर की बोतल तोड़ी और उसे धर्मेंद्रसिंह के पेट में घोंप दिया।

इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, और लातूर के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इस घटना से चाकूर शहर में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। नागरिकों में बेचैनी फैल गई है। इस मामले में शोभा बदामसिंह शिकलकर की शिकायत पर राजेश बालू मुकुटमोरे और मेहबूब शेख के खिलाफ चाकूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पंकज निलकंठे कर रहे है।

Created On :   4 Aug 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story