Latur News: अवैध रेत परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख का सामान जब्त

अवैध रेत परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख का सामान जब्त
  • अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
  • चालक गिरफ्तार, आगे की जांच जारी
  • अवैध रेत परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Latur News. पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक जब्त किया है। यह कार्रवाई गरुड चौक परिसर में गुप्त जानकारी के आधार पर 18 अक्टूबर की रात की गई। ट्रक (क्रमांक MH 24 AU 3888) में करीब चार ब्रास रेत भरी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है। ट्रक सहित कुल 20 लाख 20 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त किया गया है। मामले में आरोपी प्रशांत मुरलीधर बंडेवाड और विजयकुमार पाटील के खिलाफ विवेकानंद चौक पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है। चालक प्रशांत बंडेवाड को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे और अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर के नेतृत्व में की गई। पथक में पुलिस अमलदार रामलिंग शिंदे, संजय कांबळे, सूर्यकांत कलमे, तुराब पठाण और पाराजी पुठेवाड शामिल थे। अवैध रेत परिवहन के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि अब अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी है।

Created On :   24 Oct 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story