Latur News: अपराध शाखा की बड़ी कार्रवाई में 3 चोर गिरफ्तार, 2 चोरी की बाइक बरामद

अपराध शाखा की बड़ी कार्रवाई में 3 चोर गिरफ्तार, 2 चोरी की बाइक बरामद
  • सूचना पर बिछाया जाल
  • रंगेहाथ पकड़े गए आरोपी
  • अपराध शाखा की बड़ी कार्रवाई

Latur News. पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे के मार्गदर्शन में, अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के नेतृत्व तथा पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर की देखरेख में की गई।

सूचना पर बिछाया जाल, रंगेहाथ पकड़े गए आरोपी

हाल ही में लातूर शहर और आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। इस पर एसपी तांबे ने संपत्ति से संबंधित अपराधों के त्वरित खुलासे के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में, 21 अक्टूबर की शाम स्थानीय अपराध शाखा को सूचना मिली कि भांबरी चौक (रिंग रोड क्षेत्र) में तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  • कृष्णा जगन्नाथ भोसले, निवासी पाखरसांगवी
  • जितीन सहदेव गायकवाड, निवासी कालमाथा, ता. औसा
  • सौरभ सुभाष भोले, निवासी सोना नगर, लातूर

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने कुछ दिन पहले बार्शी रोड क्षेत्र से दो मोटरसाइकिलें चोरी की थीं — एक होंडा सीबी शाइन और एक हिरो होंडा पैशन प्रो। दोनों वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग ₹1.20 लाख बताई गई है। पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर ली हैं।

अन्य वारदातों में शामिल होने की आशंका

पुलिस को शक है कि आरोपी अन्य मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल तीनों को एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध क्रमांक 770/2025 और 771/2025 के तहत धारा 331(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच एमआईडीसी पुलिस कर रही है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस सफल कार्रवाई में स्थानीय अपराध शाखा के पीएसआई प्रमोद देशमुख, स. फौ. सर्जेराव जगताप, अमलदार अर्जुन राजपूत, युवराज गिरी, सिद्धेश्वर मदने, जमीर शेख और गोविंद भोसले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि — अपने वाहनों पर सुरक्षा उपकरण (lock, GPS आदि) अवश्य लगाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Created On :   22 Oct 2025 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story