- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लातूर
- /
- देसी कट्टा रखने वाला युवक पुलिस के...
Latur News: देसी कट्टा रखने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा, मामले की की जांच शुरू

- युवक को देसी कट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार
- लगभग 50 हजार रुपये कीमत का कट्टा बरामद किया
Latur News. स्थानीय अपराध शाखा ने एक युवक को देसी कट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग 50 हजार रुपये कीमत का कट्टा बरामद किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर के नेतृत्व में की गई।गुप्त सूचना के आधार पर 18 सितम्बर को पुलिस टीम ने लातूर के केंद्रीय बस स्टेशन परिसर में छापा मारकर चंद्रकांत हरिबा शिंदे (निवासी: गांजरखेड़ा, ता. औसा, जि. लातूर) को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुई।
गांधी चौक पुलिस थाने में उसके खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक माणिक डोके, स.फौ. सर्जेराव जगताप, पुलिस अमलदार गोविंद भोसले, राजेश कंचे, विनोद चलवाड, चंद्रकांत डांगे, प्रशांत स्वामी, महादेव शिंदे, तुलशीराम बरुरे और बंडू नीटुरे की अहम भूमिका रही। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने 19 सितम्बर को साझा की।
Created On :   19 Sept 2025 7:37 PM IST