Latur News: दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर उड़ाए 29.70 लाख रुपये, अज्ञात चोर बाइक से फरार

दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर उड़ाए 29.70 लाख रुपये, अज्ञात चोर बाइक से फरार
  • आईसीआईसीआई बैंक के सामने वारदात
  • कार का शीशा तोड़कर लाखों निकाले

Latur News. शहर के औसा रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने शनिवार दोपहर हुई बड़ी चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी। अज्ञात चोरों ने खड़ी स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर 29 लाख 70 हजार रुपये नकद से भरा बैग चोरी कर लिया और बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

चोरी का तरीका

मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों को वेतन वितरण के लिए सुबह से ही विभिन्न बैंकों से नकदी वाहन द्वारा लाई जा रही थी। शहर के दो बैंकों और चाकूर के एक बैंक से रकम लाने के बाद शिकायतकर्ता मार्शल लक्ष्मण माने (निवासी – महालंग्रा, तहसील चाकूर) अपनी स्कॉर्पियो (एमएच-12-एनवी-0056) में दो बैगों में नकदी लेकर औसा रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक पहुंचे।

जैसे ही वे नकदी जमा करने बैंक के अंदर गए, तभी चोरों ने मौका पाकर कार का शीशा तोड़ा और एक बैग लेकर फरार हो गए। यह घटना दोपहर करीब 2:15 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी बाइक पर थे और पूरी घटना को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार से निकल गए।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस का अनुमान है कि चोर सुबह से ही वाहन का पीछा कर रहे थे और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। घटना की शिकायत शिवाजी नगर पुलिस थाने में दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक दिलीप सागर के मार्गदर्शन में जारी है।

Created On :   21 Sept 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story