Latur News: पुलिस की कार्रवाई में लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई में लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
  • 6 लाख 32 हजार रुपए मूल्य का वाहन सहित शराब जब्त
  • अवैध शराब जब्त का मूल्य एक लाख 32 हजार रुपए

Latur News. अवैध देशी शराब बिक्री के लिए ले जा रहे एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इस दौरान 6 लाख 32 हजार रुपए मूल्य का वाहन सहित शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर की टीम ने की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे ने जिले के पुलिस अधिकारियों को जिले में अवैध कारोबार को पूरी तरह से बंद करने के लिए निर्देश दिए थे। इस आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर के नेतृत्व में टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर टाकली से तादूलवाड़ी जाने वाले मार्ग पर जाल बिछाया और शराब का अवैध परिवहन कर रहे वाहन को रोका। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

26 जुलाई को गोपनीय सूचना मिली थी। जिसमें पता लगा कि देशी शराब से जा रहा कार क्रमांक MH 23 ए.डी.0527, टाकली से तांडुलवाड़ी रोड की ओर अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने अवैध रूप से देशी शराब ले जा रही कार को जब्त कर लिया और एक लाख 32 हजार रुपये की देशी शराब बरामद की। अवैध रूप से देशी शराब ले जाते हुए विकास प्रकाश गायकवाड़, उम्र 29, निवासी टाकली (बु) जिला लातूर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

रविवार को अधीक्षक कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर के नेतृत्व वाली टीम में सफौ सरजेराव जगताप, पुलिस अंमलदार साहेबराव हाके, अर्जुन राजपूत और मनोज खोसे द्वारा की गई।

Created On :   27 July 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story