Nagpur News: अगले कुछ घंटों में परभणी, हिंगोली, लातूर, बीड, धर्मशाला में हो सकती है बारिश

अगले कुछ घंटों में परभणी, हिंगोली, लातूर, बीड, धर्मशाला में हो सकती है बारिश
  • गरज‑चमक के साथ तूफ़ानी बारिश की भी संभावना जताई गई
  • गरज‑चमक के साथ तूफ़ानी बारिश की भी संभावना है

Nagpur News. उपराजधानी में आज मौसम बादलों से ढका हुआ रहा। शुक्रवार दोपहर बाद कहीं‑कहीं वर्षा और गरज‑चमक के साथ तूफ़ानी बारिश की भी संभावना जताई गई थी। कुछ देर के लिए बूंदा बांदी भी हुई। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में मौसम संरक्षित रहेगा, लेकिन गर्मी और आंशिक वर्षा का संतुलन बना रहेगा। शनिवार को तापमान लगभग 34 °C तक पहुंच सकता है। आंशिक गरज-चमक और बारिश हो सकती है। रविवार से बुधवार तक दोपहर में कहीं‑कहीं गरज‑चमक के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी।

उधर अगले कुछ घंटों में परभणी, हिंगोली, लातूर, बीड, धर्मशाला और नांदेड़ जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।

Created On :   18 July 2025 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story