Nagpur News: फार्म हाउस पर छापा, पुलिस नेे 15 जुआरियों को किया गिरफ्तार

फार्म हाउस पर छापा, पुलिस नेे 15 जुआरियों को किया गिरफ्तार
गोंदिया से जन्मदिन मनाने आया था जुआरी

Nagpur News जूनी कामठी थानांतर्गत तारा नगर में एक फार्म हाउस पर छापा मारकर पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया। 1.37 लाख रुपए का माल जब्त किया। वरिष्ठ थानेदार प्रशांत जुमड़े ने कहा कि, गोंदिया के अामगांव निवासी रवींद्र डोनेकर का जन्मदिन था। इसस उपलक्ष्य में उसने तारा नगर के फार्म हाउस में पार्टी रखी थी। पार्टी के लिए सभी लोग एकत्रित हुए और इस दौरान वहां जुआ खेलने लगे। पुलिस को जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई। चर्चा है कि, यह जुआ अड्डा पिछले कुछ दिनों से शुरू था। इस अड्डे को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। गौरतलब है कि, तारा नगर के कुछ फार्म हाउस में इसके पूर्व भी जुआ अड्डों पर कई बार कार्रवाई की जा चुकी है।

रिकॉर्ड खंगाला जाएगा : एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, यह अड्डा कब से चल रहा था, इस बारे में वरिष्ठ स्तर पर जानकारी मांगी गई है। क्या सचमुच पार्टी में शामिल लोग जुआ खेल रहे थे। पकड़े गए जुआरियों का रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा, ताकि पता चल सके कि, इनमें से किस-किस पर पहले कार्रवाई हो चुकी है। संबंधित थाने के अधिकारी-कर्मचारियों की जांच-पड़ताल हो सकती है। विशेषकर, खासकर बीट मार्शल को इस बारे में मालूमात क्यों नहीं लग पाती है। डीबी स्क्वॉड की भूमिका भी जांच के निर्देश देने क चर्चा हो रही है। पुलिस परिमंडल 6 के उपायुक्त डाॅ. संदीप पखाले, सहायक आयुक्त अंकुश खेडकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक प्रशांत जुमड़े, हवलदार मधुकर निखाड़े व सहयोगियों ने कार्रवाई की।

मची अफरा-तफरी : 26 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे गुप्त सूचना मिलने पर तारा नगर फार्म हाउस पर छापेमारी की गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने जुआरी पिंटू वासनिक, भरतवाड़ा, प्रवीण पाठराबे, राजेश कांबले, राजकुमार बोकडे, रोशन कुंटे, पीली मारबत मारबत चौक, नागपुर, रवींद्र डाेनेकर, आमगांव, गोंदिया, सूरज बोहरे, मस्कासाथ, प्रकाश वर्मा, कलमना, नीतेश कोहाड, कांजी हाउस चाैक, नागपुर, युवराज गोनाडे, रवि बघमारे, कलमना, त्रिलोक खोत, जागनाथ बुधवारी, सुरेश खवासे, बिनाकी मंगलवारी, श्रीकांत मोहाड़ीकर, पांचपावली और राहुल पराते, नवीन मंगलवारी निवासी को हार-जीत की बाजी लगाते पकड़ा।

Created On :   28 Oct 2025 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story