Nagpur News: राकांपा अजित के शहर कार्यालय में लगे ठुमके, प्रदेश अध्यक्ष ने मांगा जवाब

  • वाजले की बारा गीत पर लावणी कला की प्रस्तुति
  • राकांपा अजित के शहर कार्यालय में लगे ठुमके

Nagpur News. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व की राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहर कार्यालय में लगे ठुमके ने हंगामा मचा दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक क्षेत्र में राकांपा की आलोचना होने लगी। स्थिति यहां तक पहुंची की राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर को पत्र भेजकर 7 दिन में जवाब देने को कहा है। पार्टी कार्यालय में डांस को लेकर विविध चर्चाएं चल रही है।

क्या है मामला

रविवार को राकांपा अजित के गणेशपेठ स्थिति जिला कार्यालय में दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसमें नृत्यांगना शिल्पा शाहीर लावणी का मनमोहक प्रदर्शन करती नजर आयी। उस नृत्य का युवा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सीटी बजायी गई। वन्स मोर के नारे लगाए गए। राकांपा के शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर, जिला ग्रामीण के अध्यक्ष राजाभाऊ टाकसाले, शहर कार्याध्यक्ष श्रीकांत शिवणकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, समाचार चैनलों पर भी वीडियों प्रसारित किए गए। शहर से लेकर प्रदेश स्तर तक राकांपा की आलोचना होने लगी। आखिरकार राकांपा के महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे के निर्देश पर शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर को पत्र भेजकर नृत्य के संबंध में जवाब मांगा है।

कला प्रस्तुति गलत तो नहीं

अनिल अहिरकर, अध्यक्ष राकांपा अजित नागपुर के मुताबिक महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक नृत्य कला में लावणी का समावेश है। दिवाली मिलन कार्यक्रम पारिवारिक था। उसमें राकांपा पदाधिकारियों के परिवार के महिला-पुरुष सदस्यों का समावेश था। पारिवारिक माहौल में परिवार के सदस्यों को अपनी-अपनी कला प्रस्तुति के लिए कहा जाता है। कोई गीत गाता है, कोई नृत्य तो कोई मिमिक्री करता है। पारिवारिक माहौल में एक पदाधिकारी की कला प्रस्तुति गलत तो नहीं कही जा सकती है। कला प्रस्तुति के लिए संबंधित कलाकार का सम्मान भी किया गया। सबने नृत्य कला को सराहा। इस विषय को बिना कारण राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है। हमने वरिष्ठ नेताओं को वस्तुस्थिति की जानकारी दी है।

मित्र के आमंत्रण पर सहभागी हुई

शिल्पा शाहीर, नृत्य कलाकार के मुताबिक राकांपा के दिवाली मिलन कार्यक्रम में मित्र रेखा चरडे व महिला आघाडी की अध्यक्ष सुनीता येरणे के आमंत्रण पर मैं सहभागी हुई। रायबा ईमानदार फिल्म में मेरी लावणी नृत्य प्रस्तुति चर्चा में रही है। विविध स्थानों पर मुझे कला प्रस्तुति का अवसर मिला है। विविध इवेंट आयोजनों में भी सहभागी रही हूं। राकांपा के कार्यक्रम में महिला मित्रों के निवेदन पर मैंने कला प्रस्तुत किया। पारिवारिक वातावरण में सबने उसे सराहा। लेकिन किसी ने वीडिया वायरल कर दिया। हालांक उस कार्यक्रम में मेरे साथ अन्य लोगों का सत्कार भी हुआ है।

यह संस्कार नहीं

दुनेश्वर पेठे, अध्यक्ष राकांपा शरद गुट के मुताबिक दुनेश्वर पेठे, अध्यक्ष राकांपा शरद गुट के मुताबिक शरद पवार ने राकांपा को राजनीतिक व सामाजिक कार्य का संस्कार दिया है। राकांपा कार्यालय में डा़ंस की आलोचना होना स्वाभाविक है। यह राकांपा का संस्कार नहीं है। राज्य में किसान संकट में है। महिला सुरक्षा का सवाल है। आत्महत्याएं बढ़ रही है। ऐसे में दिवाली मिलन कार्यक्रम में भी सादगी की अपेक्षा की जाती है।


Created On :   27 Oct 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story