Nagpur News: सेमिनरी हिल्स इलाके की डेयरी में आग, फ्रिज समेत लाखों की सामग्री जलने से हुआ नुकसान

सेमिनरी हिल्स इलाके की डेयरी में आग, फ्रिज समेत लाखों की सामग्री जलने से हुआ नुकसान
  • सुबह 5 बजे दो मंजिला इमारत में मौजूद डेयरी में आग लग गई
  • अग्निशमन दल की सहायता से आग पर काबू पाया

Nagpur News. शहर के सिविल लाइन के टीवी टावर वेटरनरी होस्टेल के पीछे मानव सेवा नगर में सोमवार की सुबह 5 बजे दो मंजिला इमारत में मौजूद डेयरी में आग लग गई। आग का कारण अज्ञात है, लेकिन प्राथमिक तौर पर शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। मार्निग वॉक पर निकले परिसर के नागरिकों ने आग की लपटों को देखकर डेयरी के संचालक को सूचना दी। हिमांशू दवे की सूचना पर मनपा के सिविल अग्निशमन केन्द्र के वाहन को घटनास्थल पर भेजा। अग्निशमन दल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

प्राप्त जानकारी मुताबिक सेमिनरी हिल्स के टीवी टावर परिसर में गोपाल डेयरी मौजूद है। सोमवार की सुबह करीब 4.30 बजे के दौरान परिसर के नागरिकों ने डेयरी के भीतर से धुंआ और आग की लपटों को उठते देखा। इसके बाद नागरिकों ने डेयरी के संचालक हेमंत दवे को सूचना दी। वहीं दूसरी ओर मनपा के कंट्रोल रूम को भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही परिसर के नागरिकों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ किया, लेकिन तब तक आग ने फ्रीज और फ्रीजर समेत अन्य सामग्री को पकड़ लिया था। आग में लाखों की नगदी राशि के अलावा 3 फ्रीज, 3 डीप फ्रीजर, फर्नीचर समेत लाखों की सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। डेयरी की दो मंजिला इमारत पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

बड़ी दुर्घटना टली

दो मंजिला डेयरी की इमारत में आग लगने के बाद तत्काल अग्निशमन दल ने पहंुचकर राहत कार्य आरंभ करने से बड़ी दुर्घटना टल गई। इमारत के भीतर मौजूद डीप फ्रीजर और फ्रीज को समय रहते पानी डालकर आग बुझाने से बड़ी दुर्घटना टल गई है।

Created On :   27 Oct 2025 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story