- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अतिरिक्त आयुक्त ने कहा - वर्टिकल...
Nagpur News: अतिरिक्त आयुक्त ने कहा - वर्टिकल गार्डन जल्द से जल्द तैयार करें, किया इलाके का निरीक्षण

- अतिरिक्त आयुक्त वैष्ण्वी बी ने किया निरीक्षण
- अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि वर्टिकल गार्डन जल्द से जल्द तैयार किया जाए
Nagpur News. मनपा कीअतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी. ने शहर में वर्टिकल गार्डन के लिए चिन्हित 17 स्थानों का दौरा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त गणेश राठौड़, उद्यान अधीक्षक अमोल चोरपगार, कनिष्ठ अभियंता संजय गुजर उपस्थित थे। अतिरिक्त आयुक्त ने प्रस्तावित स्थानों में नरेंद्रनगर, घाटरोड, अजनी चौक व यशवंत स्टेडियम क्षेत्र में निरीक्षण किया। अपने दौरे में उद्यान (वर्टिकल गार्डन) तैयार करने को लेकर तत्काल प्रयास करने और एजेंसी की नियुक्ति करने को लेकर भी चर्चा की। इन सभी स्थानों पर विधानमंडल के शीतसत्र से पहले कामों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर मनपा उपायुक्त गणेश राठोड, वृक्षसंवर्धक अमोल चौरपगार, कार्यकारी अभियंता प्रशांत सोनकुसरे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े -ब्रिटेन की विपक्षी नेता केमी बैडेनोक ने लंदन स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में मनायी दिवाली
शहर के प्रमुख नालों में गंदगी को डालने से रोकने के लिए सुरक्षा जाली को लगाया गया है। अब सुरक्षा जालियों पर वर्टिकल गार्डन तैयार कर हरियाली को साकार किया जा रहा है। शहर में पहले चरण में 17 प्रमुख स्थानों पर रास्ते के दोनों किनारे वर्टिकल गार्डन के लिए मनपा फंड से 4.50 करोड़ रुपए की निधि को आवंटित किया गया था। इन स्थानों में सोमलवार खामला स्कूल के समीप, अजनी चौक, सहकारनगर नाला, यशवंत स्टेडियम के समीप नाला, नरेन्द्रनगर ब्रिज, चिंचभुवन नाला, रेशिमबाग चौक, समर्थनगर नाला, नाग नदी ब्रिज शुक्रवारी, गंगाधर अपार्टमेंट स्वावलंबीनगर, नागोबा मंदिर ब्रिज, सरदार पटेल रोड घाट रोड, मानेवाड़ा रिंग रोड ब्रिज, जगनाडे चौक, ओंकार लॉन दिघोरी फ्लायओवर, रामबाग नाला, बैद्यनाथ चौक, हिवरी नगर नाले का समावेश है।
दूसरे चरण में 15 स्थान पर
शहर के अनेक स्थानों पर नालों में नागरिक कचरा डाल देते है। नाले में कचरा डालने से प्रवाह थमने से परेशानी होती है। ऐसे में इन स्थानों पर कुछ माह पहले जाली लगाई गई है, अब नाले पर वर्टिकल गार्डन की संकल्पना को तैयार किया गया है। 15 स्थानों पर वर्टिकल गार्डन के लिए करीब 3.50 डेसन कंपनी को दी गई है। कंपनी को 10 माह के भीतर काम को पूरा करने का कार्यादेश दिया गया है। चयनित स्थानों में खामला, चिंचभुवन, नरेन्द्रनगर, अजनी, शंकरनगर, यशवंत स्टेडियम पटेल चौक, जूनी शुक्रवारी, मेहंदी लॉन, बैद्यनाथ चौक जगनाड़े चौक, ओंकार लॉन दिघाेरी, पलोटी जाफरनगर, अशोक चौक कामठी रोड का समावेश है।
Created On :   25 Oct 2025 5:37 PM IST












