- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लाडले विधायकों को करोड़ों की निधि,...
Nagpur News: लाडले विधायकों को करोड़ों की निधि, विपक्ष के विधायकों को एक रुपया भी नहीं - वडेट्टीवार

- कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सरकार पर साधा निशाना
- विपक्ष के विधायकों को एक रुपया भी नहीं
Nagpur News. विधायक निधि को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने महायुति सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास योजनाओं के लिए निधि का गंभीर अभाव है, लेकिन सरकार अपने लाडले विधायकों पर करोड़ों रुपये की बरसात कर रही है, जबकि विपक्ष के विधायकों को एक रुपया भी नहीं दिया जा रहा है। बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है। सरकार पर 9.50 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। आदिवासी विकास और समाज कल्याण विभागों की निधि अन्य विभागों में हस्तांतरित की जा रही है। यहां तक कि ‘लाडली बहन योजना’ के लिए भी अन्य योजनाओं की निधि काटी जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले इस योजना के लिए बड़ी घोषणाएँ की गईं, लेकिन अब निधि देने के नाम पर जनता को छल किया जा रहा है। मनपा और जिला परिषद चुनावों के बाद कई योजनाएँ बंद होने की स्थिति में हैं।
वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि किसान संकट में हैं, उन्हें किसी तरह की राहत नहीं दी जा रही है। केंद्र सरकार के मानकों के कारण कपास खरीदी की मंजूरी नहीं मिल पा रही है, जिससे कपास उत्पादकों पर संकट गहराता जा रहा है। उन्होंने बताया कि महायुति सरकार ने पहली बार जीते हुए 50 विधायकों को 5-5 करोड़ रुपये की विकास निधि दी है। “यह साफ है कि सत्ता पक्ष के नए विधायकों पर सरकार मेहरबान है, जबकि विपक्ष की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है,” वडेट्टीवार ने कहा।
यह भी पढ़े -रास्ते पर रेंग रहा था 8 फीट का अजगर, सर्पमित्रों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद जंगल में छोड़ा
महाविकास आघाडी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के संभावित शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन ने लड़ा था, जबकि विधानसभा चुनाव महाविकास आघाडी ने मिलकर लड़ा। अब स्थानीय निकाय चुनावों के लिए गठबंधन को लेकर निर्णय वरिष्ठ स्तर पर लिया जाएगा। मनसे सहित अन्य दलों के साथ गठबंधन पर भी चर्चा जारी है।
वडेट्टीवार ने आरोप दोहराया कि “सत्ता की रोटी सेंकने में व्यस्त महायुति सामाजिक न्याय के मूल लक्ष्य को भूल गई है। आदिवासी विभाग के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और मागासवर्गीय विकास योजनाओं को पर्याप्त निधि नहीं दी जा रही है। निधि का सही नियोजन न होने से विकास कार्य ठप पड़ रहे हैं।”
Created On :   22 Oct 2025 9:20 PM IST