- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कांग्रेस में ब्लाक स्तर पर...
Nagpur News: कांग्रेस में ब्लाक स्तर पर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया शुरु, निरीक्षक ले रहे जानकारी

- मध्य नागपुर में दो दिन चला चर्चाओं का दौर
- ब्लाक स्तर पर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया शुरु हुई
- कांग्रेस में चयन प्रक्रिया शुरु
Nagpur News. मनपा चुनाव के लिए कांग्रेस में ब्लाक स्तर पर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। संगठन के निरीक्षक ब्लाक स्तर पर पदाधिकारियों से विविध जानकारियां ले रहे है। इनमें इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा भी शामिल है। शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के मार्गदर्शन में चुनाव तैयारी के नियोजन से संबंधित विविध कार्यों का नियोजन भी किया जा रहा है। इस कड़ी में मध्य नागपुर में दो दिन तक संगठनात्मक बैठक हुई। ब्लाक निरीक्षक व प्रभारी जिया पटेल नेे सबसे पहले पांचपावली क्षेत्र में बैठक ली। उसमें ब्लाक 16 की स्थिति का जायजा लिया गया। शनिवार को देवडिया भवन में ब्लाक 17 व ब्लाक 18 के विषय पर चर्चा की गई। ब्लाक अध्यक्ष गोपाल पट्टम व अब्दुल शकील ने आवश्यक जानकारी दी।
मतदाता सूची की निगरानी के अलावा अन्य दलों की गतिविधियों पर भी ध्यान रखने को कहा गया। बैठक में युवक कांग्रेस के महासचिव बंटी शेलके, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आसिफ कुरैशी, हैदरअली दोसानी, रमेश पुणेकर जुल्फेकार भुट्टो, आशा उके, वसीम खान, इरफान काजी, तौसिफ अहमद, आशीष दीक्षित, रमण पैगवार, श्रीकांत ढोलके, अब्दुल नियाज नाजू, महेश श्रीवास, मेहुल अडवाणी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
ब्लाॅक क्र. 18 गोपाल पटटम के अध्यक्ष व पदाधिकारी से चर्चा की, चर्चा में झियाजी पटेल ने बताया की, संगठन को मजबूत करें । प्रभाव व वार्ड स्तर पर घर घर जाकर काॅग्रेस को मजबुत करने कार्य करेे । एव सभी उपस्थित पदाधिकारीयों के साथ सविस्तर चर्चा की गई ।
यह भी पढ़े -इको फ्रेंडली थीम - रंगोली से बढ़ेगी घर-आंगन की रौनक, स्मार्ट व सेंसर वाले दीयों का चलन बढ़ा
एलगार मोर्चा
मनपा क्षेत्र में विविध समस्याओं को लेकर कांग्रेस की ओर से सोमवार को मोर्चा निकाला जाएगा। सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित मनपा मुख्यालय पर मोर्चा ले जाया जाएगा। कचरा व्यवस्थापन, सड़क की मरम्मत, जलापूर्ति सहित अन्य विषयों को लेकर संबंधित सेवा कंपनी का विरोध किया जाएगा। मोर्चा में कांग्रेस के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहेंगे। कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि कुछ बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए छोटे व्यवसायियों को मनपा प्रशासन परेशान कर रहा है। विशेषकर ठेलावालों पर कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीण कांग्रेस की आेर से भी प्रदर्शन की तैयारी की गई है। किसानों का कर्जमाफ करने व प्रति हेक्टेयर राहत राशि बढ़ाकर देने की मांग की जाएगी।
Created On :   19 Oct 2025 8:53 PM IST