- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दर्जन भर कैनों में जमा कर रखा गया...
नागपुर: दर्जन भर कैनों में जमा कर रखा गया था 395 लीटर डीजल

Nagpur News बिड़गांव में सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। डीजल की कालाबाजारी होने का खुलासा हुआ है। बड़ी मात्रा में जमा कर रखा गया डीजल जब्त किया गया है। घटित वाकये से आरोपी के खिलाफ वाठोड़ा थाने में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार की दोपहर आरोपी को संबंधित अदालत में पेश किया गया था।
स्थानीय अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम गुरुवार की रात करीब पौने दस बजे के दौरान वाठोड़ा थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। उस दौरान उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि बिड़गांव स्थित आराधना नगर निवासी सचिन संतोष बेनीबागडे (27) ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल व डीजल की कालाबाजारी कर उसे अतिरिक्त दामों पर बेचता है। इसकी गंभीरता से टीम ने विभाग के आला पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। पश्चात सचिन के निवासस्थान को चारों और से घेर लिया गया और छापा मारा कार्रवाई को अंजाम दिया । तलाशी के दौरान उसके यहां से प्लास्टिक की विविध दर्जन भर कैनों में भरकर रखा गया 395 लीटर जब्त िकया गया है। जिसकी कीमत 35 हजार रुपए से ज्यादा होने की बताई जा रही है। ज्वलनशील पदार्थों का जखीरा जमा कर आरोपी खुद और परिसर के लोगों की भी जान माल से खिलवाड़ कर रहा था। इससे धारा 287 भारतिय न्याय संहिता की सह धारा 3,7 अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। विभाग की टीम ने उसे संबंधित वाठोड़ा थाने के सुपुर्द िकया है।
यह भी पढ़े -होटल के कमरे से युवक का शव मिलने से सनसनी, सट्टा कारोबार से जुड़ा था मृतक, कमरे से मिला सल्फास पैकेट
शुक्रवार की दोपहर आरोपी को अदालत में पेश किया गया था। उसके पहले भी परिसर में इसी तरह के खुलासे कई बार हुए हैं। वेडाहरीश्चंद्र में तो बाकायदा कुएं में ही ज्वलनशील पदार्थ का टेंकर खाली किया जाता था। जिसमें कुछ टेंकर चालक और कंपनी के कुछ लोगों की मिलीभगत से ऐसा करने का पुलिस कार्रवाई में खुलासा हुआ था। ताजा मामले में और भी लोगों की लिप्तता होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस आयुक्त डॉ.रवींद्रकुमार सिंगल,सह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी,अपर पुलिस अायुक्त वसंत परदेशी,उपायुक्त राहुल माकनिकर,सह उपायुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा विभाग के पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे और उनकी टीम ने कार्रवाई की है। जांच जारी है।
यह भी पढ़े -उपराजधानी की सड़कों पर 2 बड़े प्रदर्शन, एक दिन पहले ही पूर्व नागपुर में बनी थी तनाव की स्थिति
Created On :   17 Oct 2025 7:36 PM IST