Nagpur News: फुटवेअर के गोदाम में छुपा रखा था प्रतिबंधित माल , पुलिस ने दबोचा

फुटवेअर के गोदाम में छुपा रखा था प्रतिबंधित माल , पुलिस ने दबोचा
जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज

Nagpur News पुलिस व अन्न औषधि विभाग ने संयुक्त रूप से जरीपटका में फुटवेअर के गोदाम में छापा मारा। गोदाम से प्रतिबंधित तंबाकू व पान मसाला सप्लाय करने का खुलासा हुआ है। कार्रवाई से कुछ समय के लिए हड़कंप मचा रहा। इस बीच आरोपी व्यापारी के खिलाफ जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। उसके कब्जे से प्रतिबंधित माल जब्त किया गया है।

जरीपटका निवासी इश्वर पंजुमल बुदरानी 44 वर्ष है। उसका जरीपटका क्षेत्र के ही चावला चौक में एक फुटवेअर कंपनी का गोदाम है। जहां पर उसने प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू व पान मसाला छुपाकर रखा था। रात में वहां से प्रतिबंधित माल सप्लाय किया जाता था। घटित प्रकरण की स्थानीय अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग और अन्न व औषधि प्रशासन को गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके चलते दोपहर करीब ढाई बजे के दौरान दोनों विभागों की टीमों ने संयुक्त रूप से गोदाम में छापा मारा।

तलाशी के दौरान विविध कंपनियों का सुगंधित तंबाकू और पान मसालों का जखीरा विभागों के हाथ लगा है। जिसकी अनुमानित कीमत सवा लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इश्वर फुटेवअर की आड़ में लंबे समय से गैरकानूनी माल की सप्लाइ कर रहा था,मगर पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगी। इस बीच अन्न व औषधि प्रशासन की शिकायत पर संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। जिससे व्यापारी ईश्वर को गिरफ्तार किया गया है। पश्चात उसे संबंधित अदालत में पेश किया गया था। घटित प्रकरण से आरोप है कि सुगंधित तंबाकू और पान मसाला मध्य प्रदेश से नागपुर में तस्करी कर लाया जाता था। उसके बाद शहर के अन्य व्यापारियों को उसकी बिक्री की जाती थी। पूर्व में हुई विविध स्थानों पर हुई कार्रवाई से कई बार इसका खुलासा हुआ है। जांच जारी है।

Created On :   18 Oct 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story