Nagpur News: स्कूली विद्यार्थियों की कला को प्रोत्साहन का प्रयास

  • निरूपयोगी सामग्री से कलात्मक प्रतिकृति तैयार

Nagpur News शहर में मनपा के विद्यार्थियों के सुप्त गुणों को प्रोत्साहन देने के लिए अनूठी पहल की गई है। स्वच्छ दिवाली- शुभ दिवाली अभियान में मनपा की गांधीनगर हिंदी प्राथमिक स्कूल और नेताजीनगर मार्केट हिंदी माध्यमिक स्कूल में अनेक कलात्मक कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान निरूपयोगी कबाड़ और सामग्री से विद्यार्थियों ने दीप सजावट, आकाशदीप समेत अन्य सामग्री तैयार की है। इस कलाकृति को तैयार करने के दौरान प्रत्यक्ष रूप में दीपावली समेत त्योहारों का महत्व भी बताया गया।

वहीं दूसरी ओर धरमपेठ जोन अंतर्गत प्रभाग 13 की रामनगर मनपा स्कूल में भी अभियान को चलाया गया। इस दौरान मनपा की अंग्रेजी स्कूल में स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान पर आधारित एक जनजागृति नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के माध्यम से नागरिकों तक मनपा के निरूपयोगी सामग्री के संकलन और दान केन्द्र को लेकर जानकारी दी गई है। शहर में संचालित 102 दान और संकलन केन्द्र में कबाड़ समेत अन्य सामग्री को देने के लिए नागरिकों से शिक्षक और पालकांे को आवाहन किया गया है।

अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी का विद्यार्थियों से संवाद: मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी. ने शहर के दुर्गानगर में हिंदी व मराठी प्राथमिक स्कूल और माध्यमिक स्कूल को भेंट देकर विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त् ने विद्यार्थियों के गणित, विज्ञान समेत अन्य विषयाें से संबंधित प्रश्नों को भी पूछा। विद्यार्थियों से सही जवाब पाने पर शैक्षणिक प्रगति को लेकर समाधान जताया है। बच्चों के प्राथमिक भाषा ज्ञान को जानने के लिए अलग-अलग प्रश्नों को पूछने के साथ ही अंग्रेजी में नाम को भी जानने का प्रयास किया। इसके अलावा विद्यार्थियों में प्रात्याक्षिक सामग्री के ज्ञान को समझने के लिए रंगों, वस्तु और फलों के नाम भी पूछे। इन सभी सवालों का विद्यार्थियों ने बेतहरीन रूप में जवाब दिया है। विद्यार्थियों के पुस्तक और प्रात्याक्षिक ज्ञान की प्रगति को लेकर अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी. ने शिक्षकों से समाधान व्यक्त किया।


Created On :   17 Oct 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story