- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तड़ीपार कार्रवाई कर चार महिलाओं...
Nagpur News: तड़ीपार कार्रवाई कर चार महिलाओं सहित आधा दर्जन को शहर से बाहर खदेड़ा

Nagpur News तड़ीपार कार्रवाई करते हुए चार महिला सहित आधा दर्जन असामाजिक तत्वों को शहर व ग्रामीण क्षेत्र से खदेड़ा गया है। ऐन दिवाली उत्सव के दौरान हुई इस कार्रवाई से परिसर के लोगों ने राहत की सांस ली है।
जिन असमाजिक तत्वों को तड़ीपार किया गया है उनमें शराब विक्रेता आरोपी दिपाली चंद्रशेखर पराते (33) नई मंगलवारी,भारती अनिल खरे (35) इंदिरा नगर, शारदा प्यारेलाल चव्हाण (55) भीम नगर,लक्ष्मी नीलकमल सुखदेवे (40) कुंभारे कॉलोनी कामठी,गोवींदा विठ्ठोबाजी बावणे (39) और ईश्वर मोतीराम तड़स (50) बिनाकी मंगलवारी निवासी हैं।
अवैध शराब बिक्री,विवाद,गाली-गलौज करना आदि प्रकरण आरोपियों के खिलाफ यशोधरा नगर,जरीपटका,नई कामठी थाने में दर्ज है। कई बार प्रतिबंधक कार्रवाई कर उन्हें सुधारने का मौका दिया गया,लेकिन उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। जिसके चलते जोन क्र.पांच के उपायुक्त निकेतन कदम ने दिवाली उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए इनआरोपियों को चार महीने के लिए शहर और ग्रामीण क्षेत्र से तड़ीपार किया है। उन्हेें उनके रिश्तेदारों के गांव भेज दिया गया है। इससे परिसर के लोगों ने राहत की सांस ली है।
Created On :   16 Oct 2025 4:05 PM IST