Nagpur News: नशीली पार्टी में पुलिस का छापा, सात आरोपी गांजा पीते हुए रंगेहाथों पकड़े गए

नशीली पार्टी में पुलिस का छापा, सात आरोपी गांजा पीते हुए रंगेहाथों पकड़े गए
  • ऑटो, दोपहिया वाहन, गांजा और चिलम समेत सामग्री जब्त
  • मकान के अंदर मौजूद सातों आरोपियों को पकड़ा
  • गांजा पीते हुए आरोपियों पर शिंकजा

Nagpur News. नशे में डूबे युवकों की गांजा पार्टी में उस समय खलल पड़ गया जब पुलिस ने अचानक छापा मार दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से सात आरोपियों को गांजा पीते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया। उनके पास से गांजा, ऑटो रिक्शा, दोपहिया वाहन, चिलम और अन्य सामग्री जब्त की गई। घटना मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। नंदनवन थाने की पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि मिरे लेआउट स्थित एक धार्मिक स्थल के पास बने पक्के मकान में गांजे की रेव पार्टी चल रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मकान को चारों ओर से घेर लिया और पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंगल के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन थंडर’ और ‘एकत्र येवूया, नशा मुक्त समाज घडवूया’ अभियान के तहत छापा मारा गया।

पुलिस ने मकान के अंदर मौजूद सातों आरोपियों को गांजा पीते हुए पकड़ लिया। कुछ ने भागने की कोशिश की, लेकिन मकान बंद होने के कारण सफल नहीं हो सके। पुलिस ने मौके से प्लास्टिक की थैलियों में रखा गांजा, चिलम, माचिस, दोपहिया वाहन और ऑटो रिक्शा सहित कुल ₹3.58 लाख का माल जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। बुधवार दोपहर उन्हें संबंधित अदालत में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • अंकित शिवदास चौधरी (23, तिरंगा चौक, नेहरू नगर),
  • स्वप्निल सुधाकर कोेंगरे (25, शिवसाधना सोसायटी, दिघोरी),
  • प्रणय सुरेश आडमोरे (23, शिवाजी नगर),
  • अंकित पुरुषोत्तम नागोरे (29),
  • अंकित सुरेश जैस (34),
  • प्रकाश अंबादास गायकवाड़ (29) — ये तीनों नेहरू नगर निवासी हैं
  • अशोक विनायक पुडकेलवार (66, मिरे लेआउट निवासी)

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

जोन क्रमांक 4 की उपायुक्त रश्मिता राव, सहायक उपायुक्त प्रदीप सिरसकर, नंदनवन थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक कोली के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष जाधव, उपनिरीक्षक प्रतिक्षा पाटील, मोहन बोरजे, दिनेश, दामोदर, कार्तिक, लोकचंद, मनोज, राहुल, प्रवीण, और प्रतिभा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।

Created On :   15 Oct 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story