Nagpur News: संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार, जबलपुर की बैठक के बाद होगा अमल

संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार, जबलपुर की बैठक के बाद होगा अमल
  • घर-घर जनसंपर्क के अलावा हिंदू सम्मेलनों पर जोर
  • संगठन में सामाजिक भागीदारी बढ़ाने का भी होगा प्रयास
  • युवाओं को जोड़ने के लिए शिक्षा संस्थाओं में होंगे कार्यक्रम

Nagpur News राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष निमित्त कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार हो गई है। नागपुर में विजयादशमी उत्सव के साथ शुरु हुए कार्यक्रमों को तेज गति दी जाएगी। जबलपुर में संघ की बैठक होने वाली है। यह बैठक संघ कार्य के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहेगी। घर-घर जनसंपर्क के अलावा हिंदू सम्मेलनों पर जोर दिया जाएगा। संगठन मे सामाजिक भागीदारी बढ़ाने का भी प्रयास होगा। युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए शिक्षा संस्थाओं में कार्यक्रम होंगे।

जबलपुर में बैठक : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डलज् बैठक इस संघ शताब्दी वर्ष में मध्य प्रदेश के महाकौशल प्रांत में, जबलपुर शहर में 30-31 अक्तूबर एवं 1 नवम्बर 2025 को होने जा रही है। यह बैठक दीपावली के पश्चात संपन्न होगी। अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक एवं सह प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक अपेक्षित रहते हैं। बैठक में संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तथा सभी छह सह सरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

सरसंघचालक के भाषण के मुद्दों पर चर्चा : संघ के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ हाल ही में संपन्न विजयादशमी के पावन पर्व पर नागपुर सहित देश भर में आयोजित विशेष उत्सवों से हुआ है। इस अवसर पर सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत के उद्बोधन में प्रस्तुत महत्वपूर्ण मुद्दों के अनुवर्तन पर बैठक में चर्चा होगी। बैठक में शताब्दी वर्ष के सभी कार्यक्रमों की अभी तक तैयारियों की समीक्षा भी होगी। बैठक में सभी प्रांत अपनी शताब्दी योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत वृत्त एवं विवरण प्रस्तुत करेंगे। वर्तमान समय के समसामयिक विषयों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक विचार-विमर्श भी बैठक का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।

हमेशा की भांति वर्ष 2025-2026 की निर्धारित वार्षिक योजना की समीक्षा तथा संघ कार्य के विस्तार का वृत्तांत भी लिया जाएगा। बैठक में विशेष कर संघ शताब्दी निमित्त सुनिश्चित संगठनात्मक लक्ष्यों को विजयादशमी 2026 तक पूर्ण करने के संबंध में विचार-विमर्श होगा।


Created On :   15 Oct 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story