New Delhi News: गडकरी ने कहा - अप्रैल तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा हाईवे का काम, अब तक 89 प्रतिशत काम पूरा

गडकरी ने कहा - अप्रैल तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा हाईवे का काम, अब तक 89 प्रतिशत काम पूरा
  • मुंबई-गोवा हाईवे का काम 89 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है
  • अगले वर्ष अप्रैल तक यह रोड बनकर तैयार हो जाएगी

New Delhi News. मुंबई-गोवा हाईवे का काम 89 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है और अगले वर्ष अप्रैल तक यह रोड बनकर तैयार हो जाएगी।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में शिवसेना (उद्धव) सांसद अरविंद सावंत के पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। सावंत ने पूछा था कि मुंबई-गोवा हाईवे का काम चलते हुए 10 साल से ज्यादा समय हो गया है। इसके बाद भी यह हाइवे अब तक पूरा नहीं हो सका है।

गडकरी ने सावंत के सवाल को जायज ठहराते हुए कहा कि इस हाईवे का काम 2009 में शुरू हुआ और वह 2014 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री बने। उन्होंने बताया कि यह काम उस समय की राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग को दिया गया था। यहां भूमि अधिग्रहण की समस्या थी। अभी तक बहुत सारे कांट्रेक्टर बदल चुके हैं।इसको लेकर कार्रवाई भी की गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी तक लगभग 89 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है और इस वर्ष अप्रैल तक यह रोड पूरा हो जाएगा।

Created On :   4 Dec 2025 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story