- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लोकसभा में उठी नांदेड़ - कुर्ला...
New Delhi News: लोकसभा में उठी नांदेड़ - कुर्ला वाया अकोला ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग

New Delhi News. यवतमाल वाशिम से शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय देशमुख ने गुरुवार को लोकसभा में नांदेड़ से कुर्ला वाया वाशिम-अकोला नई रेल सेवा शुरू करने का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने कहा कि मंजूरी के बावजूद दो साल से ट्रेन सेवा शुरू न होना वाशिम जिले के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने सदन में मांग की कि केंद्र सरकार और रेल प्रशासन इस ट्रेन सेवा को जल्द शुरू करे।
यह भी पढ़े -अहिल्यानगर में 570 अग्निवीरों की भव्य पासिंग आउट परेड, देशसेवा की शपथ लेकर सेना में हुए शामिल
लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान देशमुख ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि 29 अगस्त 2023 को, रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड ने नांदेड़-कुर्ला वाया वाशिम-अकोला ट्रेन को आधिकारिक मंज़ूरी दी थी। 'ट्रेन नंबर 17665/66 और 17667/68 से मंज़ूर यह ट्रेन सेवा वाशिम जिले के लिए बहुत काम की होती, लेकिन मंजूरी के दो साल से ज़्यादा समय बाद भी, रेलवे ने आज तक यह ट्रेन शुरू नहीं की है।
देशमुख ने कहा कि वाशिम एक आकांक्षी ज़िला है, इसलिए इसके विकास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वाशिम से मुंबई के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा न होने की वजह से छात्र, मरीजों, मजदूरों और व्यापारियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शिवसेना (उद्धव) सांसद ने कहा कि अगर यह ट्रेन सेवा शुरू होती है, तो सफर आसान होगा और रेलवे स्टेशनों पर नई सुविधाएं बनेंगी, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के मौके बनेंगे।
Created On :   4 Dec 2025 5:09 PM IST












