New Delhi News: लोकसभा में उठी नांदेड़ - कुर्ला वाया अकोला ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग

लोकसभा में उठी नांदेड़ - कुर्ला वाया अकोला ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग
संजय देशमुख ने कहा - इस रेल सेवा को जल्द शुरू करे रेलवे

New Delhi News. यवतमाल वाशिम से शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय देशमुख ने गुरुवार को लोकसभा में नांदेड़ से कुर्ला वाया वाशिम-अकोला नई रेल सेवा शुरू करने का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने कहा कि मंजूरी के बावजूद दो साल से ट्रेन सेवा शुरू न होना वाशिम जिले के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने सदन में मांग की कि केंद्र सरकार और रेल प्रशासन इस ट्रेन सेवा को जल्द शुरू करे।

लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान देशमुख ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि 29 अगस्त 2023 को, रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड ने नांदेड़-कुर्ला वाया वाशिम-अकोला ट्रेन को आधिकारिक मंज़ूरी दी थी। 'ट्रेन नंबर 17665/66 और 17667/68 से मंज़ूर यह ट्रेन सेवा वाशिम जिले के लिए बहुत काम की होती, लेकिन मंजूरी के दो साल से ज़्यादा समय बाद भी, रेलवे ने आज तक यह ट्रेन शुरू नहीं की है।

देशमुख ने कहा कि वाशिम एक आकांक्षी ज़िला है, इसलिए इसके विकास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वाशिम से मुंबई के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा न होने की वजह से छात्र, मरीजों, मजदूरों और व्यापारियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शिवसेना (उद्धव) सांसद ने कहा कि अगर यह ट्रेन सेवा शुरू होती है, तो सफर आसान होगा और रेलवे स्टेशनों पर नई सुविधाएं बनेंगी, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के मौके बनेंगे।

Created On :   4 Dec 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story