Mumbai News: बीएमसी चुनाव से पहले सक्रिय हुए आदित्य

बीएमसी चुनाव से पहले सक्रिय हुए आदित्य
  • मतदाता सूची में घालमेल को लेकर वार्ड पदाधिकारियों से कर रहे हैं मुलाकात
  • शिकायतों को जनता और चुनाव आयोग के समक्ष उठाने की तैयारी

Mumbai News आगामी मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिवसेना (उद्धव) नेता एवं विधायक आदित्य ठाकरे मतदाता सूची में कथित घालमेल को लेकर सक्रिय हो गए हैं। वे मुंबई के विभिन्न वार्डों में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें मतदाता सूची की जांच से संबंधित विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। शिवसेना (उद्धव) के एक नेता के मुताबिक आदित्य वार्डों में मतदाता सूची में नाम गायब होने, गलत स्थान पर दर्ज होने और डुप्लीकेट एंट्री जैसी शिकायतों को जनता और चुनाव आयोग के समक्ष कैसे उठाया जाए, इस बारे में पार्टी पदाधिकारियों को जागरूक कर रहे हैं। आदित्य का मानना है कि ये सभी मुद्दे काफी गंभीर हैं। इसलिए उन्होंने वार्ड स्तर पर पदाधिकारियों से संवाद करने का फैसला किया है।

शिवसेना (उद्धव) के नेताओं का कहना है कि मतदाता सूची में पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करना आगामी चुनाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पार्टी इन बैठकों के जरिये यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रह पाए। आदित्य ठाकरे खुद राज्य के चुनाव अधिकारियों से मुलाकात कर मतदाता सूची को लेकर सवाल उठा चुके हैं।

बैठकों के दौरान दे रहे हैं जानकारी

मतदाता सूची में नाम की जांच कैसे की जाए।

गलतियों की पहचान कैसे की जाए।

त्रुटि मिलने पर चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत प्रक्रिया क्या होनी चाहिए।

प्रत्येक बूथ स्तर पर मतदाता डाटा की दोबारा समीक्षा सुनिश्चित करना।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और काम करने वाले पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों का नाम मतदाता सूची में कई जगह हो तो, इसकी जानकारी तत्काल पार्टी के नेताओं को देने को कहा है।


Created On :   4 Dec 2025 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story