Mumbai News: ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव के बीच भूमिगत सुरंग बनाने के लिए शुरू हुई खुदाई

ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव के बीच भूमिगत सुरंग बनाने के लिए शुरू हुई खुदाई
मुख्यमंत्री फडणवीस ने टीबीएम किया लॉन्च

Mumbai News दक्षिण मुंबई में होने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक आवाजाही को आसान बनाने के लिए ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव शहरी टनल परियोजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया।

मुख्यमंत्री ने टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) लॉन्च कर इस परियोजना को गति दी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ईस्टर्न फ्रीवे के जरिये नागरिक पूर्वी उपनगरों से दक्षिण मुंबई तक 20-25 मिनट में पहुंच सकते हैं लेकिन आगे की यात्रा के लिए उन्हें आधे से पौने घंटे ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के रूप में ऑरेंज गेट टनल की संकल्पना लाई गई।

यह टनल लगभग 700 प्रॉपर्टीज के नीचे से, सौ साल पुरानी हेरिटेज इमारतों सहित पश्चिम और मध्य रेलवे लाइन के नीचे से होकर गुजरेगी। खास बात यह है कि यह टनल मेट्रो-3 के 50 मीटर नीचे खोदी जाएगी। इस परियोजना का काम दिसंबर 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर, कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता व नावीन्यता मंत्री मंगल प्रभात लोढा, विधायक अमीन पटेल, मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण की आयुक्त रूबल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

परियोजना की जानकारी

• परियोजना की लागत : 8056 करोड़ रुपए

• पूरा होने की अवधि : 54 महीने


Created On :   4 Dec 2025 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story