- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में 1...
Mumbai News: नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में 1 करोड़ रुपए से अधिक नकद जब्त

- विधायक बांगर सहित 15 लोगों पर केस दर्ज
- मतदान की गोपनीयता भंग करने की शिकायत
Mumbai News राज्य में हुई नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के दौरान चुनाव आयोग की कार्रवाई में 1 करोड़ रुपए से अधिक की संदिग्ध नकदी जब्त की गई है। आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में 15 लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि हिंगोला से शिवसेना (शिंदे) के विधायक संतोष बांगर पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में संबंधित चुनाव अधिकारी को निलंबित किया जाएगा।
मतदान केंद्र में मोबाइल का इस्तेमाल, नारेबाजी : कलमनुरी (हिंगोली) से विधायक संतोष बांगर पर आरोप है कि उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, नारेबाजी की और मतदान केंद्र के भीतर एक महिला मतदाता को वोट से कहा कि फला उम्मीदवार को वोट दो। इससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। चुनाव आयोग ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए हिंगोली शहर पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
सभी नगर आयुक्तों की बैठक : नगर पंचायत व नगर परिषद के चुनाव सपन्न होने के बाद अब राज्य चुनाव आयोग महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए जुट गया है। इसको लेकर गुरुवार को राज्य के सभी मनपा आयुक्तों की बैठक बुलाई गई है। राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के मतदान होने हैं। पिछले कई दिनों से मतदाता सूची में दोहरे नाम (डुप्लीकेट एंट्री) को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है। विपक्ष का कहना है कि मतदाता सूची की सफाई के बाद ही चुनाव कराए जाएं। इसी मांग को लेकर महाविकास आघाड़ी ने आंदोलन भी किया था। इस पर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में जिन नामों की दो बार एंट्री है, उनके आगे दो स्टार का निशान लगाया है। ऐसे मतदाताओं से संपर्क कर यह पूछा जा रहा है कि वे कहां मतदान करेंगे, और उनसे लिखित स्वघोषणा-पत्र लिया जा रहा है। इसको लेकर आयोग ने 4 दिसंबर को सभी मनपा आयुक्तों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में डुप्लीकेट नामों की समीक्षा और आगे की चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा होगी।
31 जनवरी से पहले चुनाव कराना अनिवार्य : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 31 जनवरी 2026 से पहले स्थानिय निकायों के चुनाव कराना जरूरी है। अभी तक 246 नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव हो चुके हैं, जबकि शेष 24 नगर परिषदों के चुनाव 20 दिसंबर को होंगे।इसके साथ ही राज्य के जिला परिषदों और 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है। बैठक में इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि पहले जिला परिषद चुनाव कराए जाए अथवा महानगरपालिका संपन्न हो।
यह भी पढ़े -नगर पंचायत-नगर परिषद चुनाव परिणाम रोक पर उद्धव का तंज, चुनाव आयोग और अदालत पर न बोलना ही बेहतर
Created On :   4 Dec 2025 11:12 AM IST













