- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानमंडल का शीतसत्र 8 से 14 दिसंबर...
Nagpur News: विधानमंडल का शीतसत्र 8 से 14 दिसंबर तक नागपुर में, रविवार को भी कामकाज

Mumbai News महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार 8 से 14 दिसंबर तक नागपुर में होगा। स्थानीय निकाय चुनावों की वजह से इस बार सत्र की अवधि को सीमित किया गया है। बुधवार को यह निर्णय विधानसभा और विधान परिषद की कामकाज सलाहकार समितियों की संयुक्त बैठक में लिया गया। विशेष रूप से 13 दिसंबर (शनिवार) और 14 दिसंबर (रविवार) को सरकारी अवकाश होने के बावजूद दोनों सदनों का कामकाज संचालित किया जाएगा। इस बैठक में विधान परिषद के सभापति राम शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित कई मंत्री और विपक्ष के कई नेता भी उपस्थित रहे।
दोनों सदनों में विपक्ष का नेता नियुक्त करें : कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में शामिल हुए कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल और शिवसेना (उद्धव) विधायक भास्कर जाधव ने विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति से मांग की कि दोनों सदनों में विपक्ष के नेता की नियुक्ति करनी चाहिए। इसके साथ ही जाधव ने बैठक में कहा कि शीतकालीन सत्र हमेशा से दो सप्ताह से ज्यादा समय का होता आया है, इसलिए इस बार भी दो सप्ताह तक सत्र चले। पटेल ने कहा चूंकि शीतकालीन सत्र विदर्भ के मुद्दों के लिए आयोजित होता है, इसलिए इस सत्र में हमने सरकार को घेरने की पुख्ता तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़े -नगर पंचायत-नगर परिषद चुनाव परिणाम रोक पर उद्धव का तंज, चुनाव आयोग और अदालत पर न बोलना ही बेहतर
संविधान अमृत महोत्सवी वर्ष पर तैयार पुस्तक का विमोचन : देश के संविधान की अमृत महोत्सवी यात्रा के उपलक्ष्य में 26 मार्च 2025 को विधानसभा में आयोजित विशेष चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिए गए उत्तर भाषण का संकलन, महाराष्ट्र विधानमंडल के वीएस पांगे संसदीय प्रशिक्षण केंद्र द्वारा पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने जानकारी दी कि इस पुस्तक का विमोचन 9 दिसंबर को राज्यपाल आचार्य देवव्रत के हाथों किया जाएगा।
Created On :   4 Dec 2025 10:13 AM IST












