Mumbai News: 17 जिला परिषदों के चुनाव पर संकट!, फिलहाल 12 जिला परिषदों के चुनाव का रास्ता है साफ

17 जिला परिषदों के चुनाव पर संकट!, फिलहाल 12 जिला परिषदों के चुनाव का रास्ता है साफ
  • इन 17 जिला परिषदों के चुनाव पर संकट
  • एक साथ होंगे सभी महानगरपालिकाओं के चुनाव

Mumbai News. राज्य की 24 नगर पंचायत व नगर परिषद के नगराध्यक्ष और 150 सदस्यों के चुनाव स्थगित होने के बाद अब 17 जिला परिषदों के चुनाव पर भी संकट आ सकता है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण वाली जिला परिषदों के चुनाव को लेकर अभी कोई स्पष्ट आदेश नहीं आया है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त दिनेश आयुक्त संकेत दिए हैं कि फिलहाल केवल उन्हीं 15 जिला परिषदों के चुनाव कराए जाएंगे, जहां आरक्षण सीमा 50 प्रतिशत के भीतर है। बाकी 17 जिला परिषदों के चुनावों पर 21 जनवरी में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद ही फैसला होगा। इसलिए इन चुनावों पर अभी अनिश्चितता बनी हुई है।

इन 17 जिला परिषदों के चुनाव पर संकट

1. ठाणे 2. पालघर, 3.नाशिक, 4.चंद्रपुर, 5.गडचिरोली, 6. यवतमाल, 7. नांदेड,8.नंदुरबार, 9.अमरावती, 10.धुले, 11. अकोला, 12. जलगांव,13. वर्धा, 14. वाशिम, 15.अहिल्यानगर 16. नागपुर, 17. हिंगोली

एक साथ होंगे सभी महानगरपालिकाओं के चुनाव

राज्य में कुल 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव होने हैं। इनमें से कुछ जगहों पर आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक हो गया है। इसकी वजह से इनके चुनाव पर भी संकट था, इनमें चंद्रपुर और नागपुर महानगरपालिका शामिल है। राज्य चुनाव आयुक्त श्री वाघमारे ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव कराए जाएंगे। ये सभी चुनाव एक ही समय पर होंगे।

Created On :   1 Dec 2025 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story