- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मेघा कुलकर्णी ने संसद में उठाया...
New Delhi News: मेघा कुलकर्णी ने संसद में उठाया लंपी रोग का मसला, मुआवजा और राहत पैकेज देने की मांग की

- पुणे जिले में तेजी से फैल रहे लंपी त्वचा रोग
- संसद में उठाया लंपी रोग का मसला
- मेघा कुलकर्णी ने मुआवजा और राहत पैकेज देने की मांग की
New Delhi News. भाजपा सांसद डॉ मेधा कुलकर्णी ने सोमवार को राज्य सभा में पुणे जिले में तेजी से फैल रहे लंपी त्वचा रोग का मसला उठाया और इस रोग से प्रभावित पशुपालकों को तत्काल उचित मुआवजा एवं राहत पैकेज देने की मांग की है। उन्होंने उच्च सदन में विशेष उल्लेख के तहत यह मसला उठाते हुए कहा कि लंबी त्वचा रोग से अब तक 98,230 मवेशी संक्रमित हुए हैं और इसके चलते सैकड़ों मवेशियों की मृत्यु हुई है।
यह भी पढ़े -एएसआई और राज्य सरकार द्वारा संरक्षित नहीं है धौम्य ऋषि का आश्रम, कोई कार्ययोजना का प्रस्ताव नहीं
डॉ कुलकर्णी ने सरकार से मांग की कि लंपी त्वचा रोग से प्रभावित पशुपालकों को तत्काल मुआवजा और राहत पैकेज मिले। उन्होंने कहा कि पुणे स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ वेटरीनरी बॉयोलोजिकल प्रोडक्ट्स को लंपी रोग की स्वदेशी वैक्सीन उत्पादन परियोजना के लिए केन्द्रीय तकनीकी और वित्तीय सहयोग प्रदान की जाए और केन्द्र व महाराष्ट्र सरकार मिलकर इस रोग की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय निगरानी और स्थायी आपात प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित करें। सांसद ने यह मांग भी की कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा अस्पतालों, औषधि भंडारण, मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स एवं पशु वैक्सीन आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ किया जाए
Created On :   1 Dec 2025 9:25 PM IST












