Pune City News: जिले की 122 सिंचाई योजनाओं को मंजूरी, गर्मी में किसानों को होगा फायदा

जिले की 122 सिंचाई योजनाओं को मंजूरी, गर्मी में किसानों को होगा फायदा
  • जिला नियोजन समिति ने दी 34.26 करोड़ रुपए की निधि को मंजूरी
  • पिछले साल नहीं मिल पाई थी मंजूरी

भास्कर न्यूज, पुणे। जिले में इस साल अच्छी मात्रा में बारिश हुई है। इसके अनुसार अब जल सिंचाई विभाग का काम और बढ़ने वाला है। फिलहाल जिले के छोटे-बड़े सिंचाई बांध पूरी क्षमता तक भर चुके हैं। वर्तमान में 122 सिंचाई बांध के कार्यों को जिला नियोजन समिति ने मंजूरी दी है। इसके लिए 34 करोड़ 26 लाख 95 हजार रुपए का निधि स्वीकृत हुई है। उनमें से 21 नहरों का काम पूरी तरह पूरा हो चुका है। वहां पानी रोकने, रिसाव मरम्मत और अधिक पानी संचित करने का काम किया जाएगा, जिससे किसानों को गर्मी में फायदा होगा।

मंजूर कार्यों में जिले के 13 तहसील शामिल हैं। जिले के कुछ भागों में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है, जिनमें दौंड, वेल्हा, पुरंदर और कुछ अन्य तहसील शामिल हैं। ऐसे क्षेत्रों में इस साल सिंचाई बांध विभाग अधिकतम पानी रोककर किसानों को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना पर काम कर रहा है। इससे आने वाले समय में किसानों को बड़ी मात्रा में खेती के लिए फायदा होगा। स्वीकृत कामों में सबसे अधिक बारामती तहसील में 29 सिंचाई बांध के काम मंजूर हुए हैं।

पिछले साल नहीं मिल पाई थी मंजूरी

पिछले साल सिंचाई बांध विभाग के कुछ कार्यों को मंजूरी नहीं मिल पाई थी, जिससे कई कार्य रुके पड़े थे। हालांकि, कई सिंचाई बांध से कीचड़ हटाया गया, जिसका फायदा बारिश के बाद पानी सोखने मिला। कई सिंचाई बांध के दरवाजों की भी मरम्मत की गई। कुछ कार्यों को मंजूरी न मिलने के कारण वे अधूरे रह गए थे। अब इस साल विभाग का लक्ष्य है कि अधिकतम पानी रोककर किसानों को गर्मी में होने वाली पानी की कमी से राहत दी जाए।

मंजूर सिंचाई कार्य (तहसीलवार सूची)

तहसील नहर संख्या

आंबेगांव 4

भोर 11

दौंड 23

हवेली 4

इंदापुर 1

जुन्नर 12

खेड़ 6

मावल 2

मुलशी 2

पुरंदर 23

शिरूर 4

राजगढ़ 1

मरम्मत कार्यों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत जल्द शुरू होगी। अधिक से अधिक पानी रोकने का लक्ष्य रखा गया है। लगभग 1.5 से 2 टीएमसी पानी संचित कर किसानों की पानी की कमी दूर की जाएगी।

-गौरव बोरकर, उपकार्यकारी अधिकारी, सिंचाई विभाग, जिला परिषद

Created On :   1 Dec 2025 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story